फेसबुक पर युवती की अश्लील फोटो...
झुंझुनूं।
बिसाऊ की युवती की फेसबुक पर अश्लील फोटो अपलोड करने व उसके मंगेतर को सगाई तोड़ने के लिए धमकी भरे खत व एसएमएस भेजने के आरोपित शिक्षक को पुलिस ने गुरूवार को गिरफ्तार कर लिया है।
जांच अधिकारी सदर थाना एसएचओ हरिसिंह धायल ने बताया कि चार-पांच साल से राकेश ट्रेन में सफर कर रहा था। तब ट्रेन में उसकी मुलाकात बिसाऊ निवासी युवती से हुई। उसने युवती को मुंहबोली बहन बना लिया। इसके बाद युवती के घर उसका आना-जाना रहा।
इसी साल अप्रेल में युवती की सगाई लाडनूं निवासी मुम्बई में कार्यरत दिनेश के साथ हो गई, मगर राकेश अपने मुंह बोले रिश्ते को शर्मसार कर युवती के साथ शादी के सपने संजोने लगा। वह दिनेश के साथ उसकी सगाई तुड़वाने के लिए पहले तो दिनेश को धमकी भरे खत व एसएमएस भेजे।
इस पर भी बात नहीं बनी तो उसने युवती के नाम फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाकर उसके निजी व अश्लील फोटो अपलोड कर दी। युवती के मंगेतर की शिकायत पर पुलिस ने राकेश को गिरफ्तार कर दो दिन के रिमाण्ड पर लिया है।
बीएलओ बन गया लाडनूं
जानकारी के अनुसार आरोपित राकेश लाडनूं पहुंचा और खुद को बीएलओ बताकर लाडनूं में युवती के मंगेतर के मोबाइल नम्बर और मुम्बई का पता हासिल किया। इसके बाद उसके युवती से सगाई तोड़ने के लिए न केवल मंगेतर को मुम्बई बल्कि उसके लाडनूं में घर व आस-पास के लोगों को खत भेजे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें