एपीजे अब्दुल कलाम अस्पताल में भर्ती 
नई दिल्ली। पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम को सेहत बिगड़ने के बाद शनिवार को सेना के रिसर्च एंड रैफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया।
82 साल के कलाम ने बेचैनी महसूस होने की शिकायत की थी, जिसके बाद उनका निजी स्टाफ उन्हें अस्पताल लेकर गया।
अस्पताल में कलाम को सघन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) में रखा गया है। जहां उनकी हालत स्थिर है।
हालांकि अस्पताल सूत्रों के अनुसार उनकी हालत गंभीर नहीं है और चिंता की कोई बात नहीं है। 
डॉक्टरों ने उनको पूरी तरह आराम करने की सलाह दी है। कलाम को एक-दो दिन में अस्पताल से छुट्टी मिलने की उम्मीद है। 




0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top