वाहनरैली निकालकर मतदाताओं से किया आहवान “मृदुरेखा इस बार“

बाड़मेर। 
बाड़मेर विधानसभा से चुनाव लड़ रहे निर्दलीय प्रत्याक्षी डाॅ मृदुरेखा चैधरी के समर्थन में रविवार की रोज बाड़मेर की सड़को पर सैकड़ों की तादात में दोपहिया वाहनों का काफीला निकला। चुनावी प्रचार को आमजन से जोड़कर उनका वोट लेने की इस अपील में सैकड़ों दोपहिया वाहन षामिल हुए। 
अपने आवास से दोपहिया वाहन रैली को झण्डा दिखा कर रवाना करते हुए डाॅ मृदुरेखा ने युवा साथीयों से कहा कि चुनावी रंगत को देखते हुए लगता हैं अब हमारी जीत निष्चित हैं। इसलिए पुरे जोष के साथ चुनावी रण में कूद पड़ों। डाॅ मृदुरेखा ने कहा कि आज का युवा देष का भविश्य हैं । अन्य पाटीर्यो के लोग रेली के दौरान अन्य प्रत्याक्षीयों के आवास, कार्यालय आदी के आगे से गुजरते हुए अनर्गल नारेबाजी करते हैं। मगर आरी से जुड़ा एक एक कार्यकर्ता अदब के साथ षहर में षालिनता का संदेष देगा। और आरी पर सर्वाधिक मतदान कर डाॅ मृदुरेखा को अपना प्रतिनिधि बना कर सदन में भेजने का संदेष देगा।
रेली संयोजक सुरेन्द्रसिंह दईया ने बताया कि यह रैली डाॅ मृदुरेखा के आवास से रवाना होकर राश्टीय राजमार्ग पर पहूंची । यहां से यह रेली सिणधरी चैराहे से कृशि मण्डी, सदर थाने होते हुए चैहटन चैराहे , षमषान घाट रोड़, जैन मोहल्ला, ढ़ाणी बाजार, ईलोजी बाजार, सब्जी मण्डी होते हुए गांधी चैक पहुंची । यहां से यह रेली नगर परिशद के पीछे से होते हुए तनसिंह सर्किल पहूंची तथा राय काॅलोनी पांच बती चैराहे होते हुए पुनः कोतवाली के पास से मुख्य बाजार पहूंची। मुख्य बाजार से अहिंसा चैराहे होते हुए पुल के उपर से यह रेली नेहरू नगर पहूंची तथा महावीर नगर होते हुए पुनः डाॅ मृदुरेखा के आवास पर पहूंची जहां इस रेली एक सभा में तब्दील हो गई। 
रेली में इस दोरान महिला दल व चुनाव रथ भी षामिल रहा। इस दौरान रेली के पहूंचने पर जगह जगह पुश्पवर्शा व माल्यार्पण कर डाॅ मृदुरेखा का स्वागत किया गया। रेली मे षामिल दोपहिया सवार युवाओं ने आरी बने झण्डे , पटीयां, व टोपी के साथ चुनावी रंगत में चार चांद लगाते हुए चुनाव चिन्ह आरी हैं, अबकी बार मृदुरेखा की बारी हैं, मृदुरेखा जिन्दाबाद, जितेगी भाई जितेगी, मृदुरेखा जितेगी के नारे लगाते हुए डाॅ मृदुरेखा के पक्ष में सवार्धिक मतदान करने का संदेष दिया। 

कई जगह हुआ स्वागत

निर्दलीय प्रत्याक्षी मृदुरेखा का वाहन रेली केे दौरान बाड़मेर के लोगो ने तकरीबन चार दर्जन स्थानों पर पुश्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। डाॅ चैधरी का कई जगहों पर लोगो ने फूल बरसा कर स्वागत किया ओर उन्हे आगामी एक दिसम्बर को मतदान के दिन पूर्ण समर्थन देने की बात कही।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top