पशु मेले में दी पशुपालको को मतदान की जानकारी

बाड़मेर 24 नवम्बर। निर्वाचन विभाग स्वीप,भारत सरकार के नेहरू युवा केन्द्र व क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय के संयुक्त तत्वाधान में लोकतंत्र एक्सप्रेस टीम ने श्री बजरंग पशु मेला सिणधरी में पषु पालको के साथ व्यक्तिगत संवाद स्थापित कर उन्हें 1 दिसम्बर को मतदान करने की अपील की इस मौके लोकतंत्र एक्सप्रेस द्वारा ओडियो के माध्यम से भी मतदान के प्रति लोगो को जागरूक किया गया।
मतदाता जागरूकता के तहत राजकीय माध्यमिक विद्यालय महाबार में मतदाता जागरूकता पर भाषण,प्रष्नोत्तरी,शपथ की गतिविधियाॅ आयोजित की गई। कार्यक्रम में भाखर ंिसह बूथ लेवल अधिकारी ने छा़त्रो को बूथ पर प्रदान की जाने वाली सुविधाओ से अवगत कराते हुए आह्वान किया कि वे अपने अपने परिजनो को इस बात का विष्वास दिलाये की वे बिना किसी भय व प्रलोभन के 1 दिसम्बर को मतदान करावे ताकि इस क्षेत्र में शत प्रतिषत मतदान हो सके। कार्यक्रम में ज्योसना जोषी, हुकमाराम, वालम ंिसह, भूरचंद सोनी ने भी अपने विचार प्रकट किये।
भाषण व प्रष्नोतरी प्रतियोगिता के विजेताओ को आयोजको द्वारा पुरस्कृत किया गया तथा क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी नरेन्द्र तनसुखाणाी ने सभी को 1 दिसम्बर को मतदान करवाने की शपथ दिलाई।

श्री बजरंग सत्संग समिति ने किया मतदाता जागरूकता
बाड़मेर 24 नव। श्री बजरंग सत्संग समिति ने शनिवार रात्रि को सुन्दर कांड पाठ के दौरान उपस्थित भक्तो से निवेदन किया कि वे 1 दिसम्बर को लोकतंत्र के उत्सव में वोट डालकर अवष्य मतदान करे। उक्त जानकारी देते हुऐ सत्संग समिति के इन्द्र प्रकाष पुरोहित ने बताया कि इस नवाचार से सभी भक्त उत्साहित हुए तथा उन्होने संकल्प लिया कि वे 1 दिसम्बर को अवष्य मतदान करेगे। 

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top