आसाराम की जमानत याचिका फिर खारिज 
जोधपुर।
नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म के आरोप में जेल में बंद आसाराम की जमानत याचिका को कोर्ट ने खारिज कर दिया है। इसी के साथ आसाराम को एक बार फिर कोर्ट से निराशा हाथ लगी है। इससे पहले भी कोर्ट आसाराम की जमानत याचिका खारिज कर चुकी है। 
उधर,आसाराम के सहयोगी प्रकाश और शरत की जमानत याचिका पर फैसला बुधवार तक के लिए टाल दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि शनिवार को बहस पूरी नहीं हो सकी थी इसलिए इसे सोमवार तक टाल दिया गया था। जोधपुर जिला एवं सत्र न्यायालय मनोज कुमार व्यास के समक्ष शुक्रवार को आसाराम की ओर से जमानत अर्जी प्रस्तुत की गई थी और शनिवार को इस पर सुनवाई की गई। 

वीडियो कांफ्रेंसिंग पर भी फैसला बुधवार को को
स्वास्थ्य कारणों से अदालत में पेशी के लिए बुलाए जाने के स्थान पर वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पेशी की आसाराम की अर्जी पर भी कोर्ट अपना फैसला अब बुधवार को सुनाएगा। 

आसाराम के खिलाफ 58 गवाहों की सूची 
आसाराम की ओर से बेंगलुरू से आए वकील ने अपनी दलीलें पेश कर बचाव पक्ष की ओर से बहस पूरी की और अभियोजन पक्ष अपना पक्ष सोमवार को रखा। सीबीआई की ओर से आसाराम एवं अन्य सह आरोपियों के खिलाफ पिछली पेशी पर आरोप-पत्र पेश कर दिया गया था। सीबीआई ने 58 गवाहों की सूची कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत की है।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top