जैसलमेर भाजपा युवा कार्यकर्ताओं ने गांवों में किया जनसंपर्क
जैसलमेर
भारतीय जनता पार्टी की युवा ब्रिगेड ने आज जिले के ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा कर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी छोटूसिंह भाटी के पक्ष में मतदान करने की ग्रामीणों से अपील की। भाजपा प्रवक्ता कंवराजसिंह चैहान ने बताया कि बरमसर, पोहडा, देवा, लाखा, बोहा व खींवसर सहित कई गांवों का दौरा करते हुए युवाओं ने ग्रामीणों को कांग्रेस की जन विरोधी नीतियों से अवगत करवाया। इस अवसर पर युवा कार्यकर्ता संजयसिंह, नरेन्द्रसिंह, राजूमाली, भीमसिंह, ओम भार्गव, कूंपसिंह लौद्रवा, हुकमाराम एवं प्रहलादराम मेघवाल सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे। ग्रामीणों को संबोधित करते हुए संजयसिंह ने कहा कि कांग्रेस ने आम आदमी के साथ हर कदम पर धोखा ही किया है। जिले में किसानों से लेकर युवा वर्ग तक सरकार का शिकार हुआ है। उन्होंने प्रदेश में बढे भ्रष्टाचार के बारे में ग्रामीणों को अवगत करवाते हुए कहा कि सरकार ने जनता के विकास के नाम पर करोडों रूपये का दुरूपयोग किया है सरकार के मंत्री व कारिंदे आकंठ भ्रष्टाचार में डूबे हुए थे और जनता को भूल कर अपनी जेबें भरने में लगी हुई थी।
उन्होंने कहा कि एक दिसम्बर का दिन जैसलमेर जिले के साथ साथ प्रदेश में भी एक नया इतिहास रचने वाला दिन होगा इस लिये अधिक से अधिक संख्या में ग्रामीणों से आग्रह है वे भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान कर प्रदेश के विकास में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। उन्होंने केन्द्र में मोदीराज लाने की बात करते हुए कहा कि इस वक्त देश किस दिशा में जा रहा है किसी को पता नहीं हैं, सीमाओं पर सैनिकों के सिर कट जाते हैं सरकार चुप रहती है, रूपया गिर कर निचले स्तर पर पहुंच गया है सरकार चुप रहती है और तो और सरकार के ही बिल को कांग्रेस उपाध्यक्ष द्वारा फाड कर रद्दी की टोकरी में फेंक सरकार की बेइज्जिती की जा रही है। उन्होंने जनता से आह्वान किया कि इस बार के चुनाव अगले कई वर्षों का इतिहास लिखने वाले होंगे इस लिये अधिक से अधिक संख्या में भाजपा के पक्ष में मतदान कर प्रदेश व देश में सुराज लाने मे ंअपनी भागीदारी निभायें।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें