
भाजपा का घोषणा पत्र जारी, आरक्षण, रोजगार पर जोर
जयपुर।
राजस्थान भाजपा ने विधानसभा चुनाव-2013 के लिए घोषणा-पत्र जारी कर दिया। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह और प्रदेशाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने चुनावी घोषणा पत्र जारी किया। इसे सुराज संकल्प पत्र का नाम दिया गया है। इसमें तमाम वर्गो को लुभाने का प्रयास किया गया है। इसके साथ ही अपनी सरकार के समय की भामाशाह योजना को भी पुन: शामिल किया गया है। घोषणा पत्र में युवाओं को रोजगार, 24 घंटे बिजली मुहैया कराने का वादा किया गया है। इसके साथ ही कृषि सुरक्षा अधिनियम, किसानों को एक प्रतिशत की दर पर ऋण देने, अल्पसंख्यक कल्याण और महिला सुरक्षा का वादा भी किया गया है।
ये वादे किए
महाराणा प्रताप बटालियन बनाई जाएगी
गुर्जर, रेबारी, राइका को 9वीं अनुसूची के तहत 5 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा
15लाख युवाओं को रोजगार दिया जाएगा
मदरसों को वोकेशनल शिक्षा से जोड़ा जाएगा
गौ-पालन मंत्रालय बनाया जाएगा
मध्यम वर्ग के लिए आयोग गठित होगा
पाक हिन्दू विस्थपितों को पुनर्वास के लिए प्रयास किया जाएगा
टीएसपी कैडर के लिए सर्विस कैडर का निर्माण होगा
प्रवासी मजदूर दुर्घटना योजना चलाई जाएगी
पंजीकृत बेरोजगारों को 20 लाख रूपये तक का ऋण दिया जाएगा
किसानों को एक प्रतिशत की दर पर खेती-बाड़ी ऋण दिया जाएगा
पुलिस कल्याण बोर्ड गठित होगा
सुदूर गांवों में मोबाइल मेडिकल वैन व्यवस्था शुरू की जाएगी
भामाशाह योजना को फिर से लागू किया जाएगा
अध्यापक पात्रता परीक्षा(टेट) की समीक्षा की जाएगी
कामधेनु विश्वविद्यालय की स्थापना की जाएगी
गौ वंश, ऊंट और मोर को राज्य धरोहर घोषित किया जाएगा
ग्राम पंचायत एवं पंचायत समितियों को पुर्नगठित करने के लिए आयोग बनाया जाएगा
सिंचाई के लिए आठ घंटे थ्री फेस बिजली दी जाएगी
चम्बल योजना को बीसलपुर योजना से जोड़ा जाएगा
्रबस अण्डा प्राधिकरण और एयर टैक्सी सर्विस शुरू की जाएगी
प्राथमिक शिक्षा पाठ्यक्रम में बदलाव किया जाएगा
विश्वविद्यालय नियामक बोर्ड का गठन होगा
द्रोणाचार्य आवासीय उच्च माध्यमिक विद्यालय स्थापित किए जाएंगे
सरकारी कर्मचारियों की वेतन विसंगति को दूर करने के लिए उच्च अधिकार प्राप्त समिति का गठन किया जाएगा
चयनित वेतनमान के मामले में उच्च स्तरीय समिति गठन होगा
ग्रामीण कर्मचारियों को भत्ता देने के साथ ही मकान किराये में बढ़ोत्तरी की जाएगी
कर्मकाण्ड ज्योतिष आयुर्वेद की शिक्षा प्राप्त करने के लिए आदि शंकराचार्य बोर्ड गठित किया जाएगा
भगवान परशुराम विश्वविद्यालय गठित होगा
पत्रकारों के लिए लागू मेडिक्लेम पोलिसी को कैशलेस और इस सुविधा को दस लाख तक बढ़ाया जाएगा
वकीलों के लिए ई-लाईबे्ररी की आधारभूत सुविधा स्थापित होगी
जिला स्तर पर वकीलों के आवास के लिए ग्रुप हाउसिंग योजना को व्यवहारिक बनाया जाएगा
इस दौरान राजनाथ सिंह ने कहाकि राजस्थान में भाजपा भारी बहुमत से सरकार बनाएगी। कांग्रेस जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने में विफल रही है। देश और प्रदेश में जनता के बीच कांग्रेस अपनी साख खो चुकी है। वसुंधरा राजे के नेतृत्व में भाजपा सरकार बनेगी और विकास की नई योजनाएं लाई जाएंगी। राज्य को बिमारू की श्रेणी से बाहर निकालकर विकसित राज्यों की श्रेणी में खड़ा किया जाएगा। राजनाथ ने कहाकि इस घोषणा पत्र को तय सीमा में जारी किया जाएगा।
वहीं राजे ने कहाकि जनता कांग्रेस के शासन से दुखी हो चुकी है। जनता बदलाव चाहती है इसलिए भाजपा की सरकार बनेगी। घोषणा पत्र में किए गए वादों को निभाया जाएगा। महिला, युवा और अल्पसंख्यकों के विकास पर जोर दिया जाएगा।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें