रैली निकालकर कांग्रेस को वोट देने की अपील
बाड़मेर। 
गांधी नगर में कांग्रेस के नगर सचिव हदाणी नारायण सिंह पंवार ने जनसमूह के साथ रैली निकालकर कांग्रेस प्रत्याशी मेवाराम जैन को वोट देने की अपील की।
पंवार ने बताया कि गांधी नगर, शास्त्री नगर, नेहरू नगर, वार्ड संख्या 17, 18 व 19 में ढोल-नगाड़ों के साथ कई पुरूषों एवं महिलाओं के साथ डोर-टू-डोर सम्पर्क कर कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की गई।
इस मौके पर हदाणी नारायण सिंह पंवार ने कहा कि कांग्रेस ही खुशहाली ला सकती है। कांग्रेस ही विकास एवं आम आदमी के साथ रहती आई है और रहेगी एवं कांग्रेस सरकार ने बाड़मेर में कई विकास कार्य करवाए। मीठा पानी, ओवरब्रिज, निःशुल्क दवा योजना, पेंशन योजना, पट्टे देना सहित कई योजनाएं शुरू कर आम जन को राहत पहुंचाई गई है।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top