कौमी एकता से होगा देष मजबूतः डा. प्रियंका
बाड़मेर 
‘कौमी एकता की भावना से एकजुट होकर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को फिर से मुख्यमंत्री व गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने में सहयोग करें। इससे देष मजबूत होगा। जिले में वर्तमान में चिकित्सा, पेयजल, षिक्षा में गुणवत्ता की भारी कमी है। कांग्रेस सरकार ने हर क्षेत्र मंे बंटाधार किया है। यह बात बाड़मेर विधानसभा क्षेत्र की भाजपा उम्मीदवार डा. प्रियंका चैधरी ने बुधवार को भाजपा के ग्रामीण कार्यालय में आयोजित जन सभा मेें कही। डा. चैधरी ने बुधवार को सांसियों का तला में जन संपर्क किया, साथ ही कृषि मंडी में व्यापारियों की बैठक भी ली।
डा. प्रियंका ने कहा कि भ्रष्टाचार और महंगाई ने आम लोगों की कमर तोड़ दी है। उन्होंने कहा कि रिफाइनरी के मामले में कांग्रेस सरकार ने इस क्षेत्र की उपेक्षा की है। क्षेत्र के लोगों को फायदा न पहुंचे, इसलिए रिफाइनरी का स्थल यहां से बदल दिया। डा. चैधरी ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने तो नई नीति बनाई कि आठवीं तक किसी को भी फेल नहीं करोगे। इससे षिक्षा की गुणवत्ता घट गई। बच्चों की जब नींव ही कमजोर होगी तो वह कैसे आगे बढ़ सकेगा। उन्होंने कहा कि छत्तीस कौम के विकास के लिए राजनीति में कदम रखा है। इनके सहयोग से ही बाड़मेर का महत्वपूर्ण विकास होगा। इस दौरान उन्होंने जनता के साथ रहकर उनकी मंषा अनुरूप जनहित में कार्य करने का वादा किया। इस दौरान लोगों ने पेयजल, बिजली, चिकित्सा सेवा, सड़क, षिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए डा. प्रियंका से सहयोग मांगा। डा. प्रियंका ने विष्वास दिलाया कि जन भावनाओं के अनुरूप वे कार्य करेगी। 
पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष बलराम प्रजापत ने कहा कि कांग्रेस सरकार के प्रधानमंत्री तो मात्र कांग्र्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्षा सोनिया गांधी के इषारों पर ही काम करते है। कभी कुछ बोलते ही नहीं। जिस सरकार के ऐसे प्रधानमंत्री हो उस देष में बदलाव की महत्ती आवष्यकता है। उन्होंने राज्य और केन्द्र में भाजपा की सरकार लाने का आह्वान किया। इनके साथ पूनमचंद कड़वासरा, टाउराम मेघवाल, सवाईराम मेघवाल, नाथूसिंह पूर्व सरपंच, असरफ अली, गणेषाराम मेघवाल, मानाराम बेनीवाल, राजाराम भादू, मोबताराम नांद, रेखाराम सियाग, अचलाराम सियोल, हिंगोलसिंह सणाउ, हनीफ खां, विजयसिंह महाबार, महावीरसिंह चूली, टीकमाराम, जालूराम बेनीवाल, मदनसिंह आगोर, देवाराम सारण ने संबोधित कर भाजपा को और अधिक मजबूती देने का आह्वान किया।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top