"युवती" के मामले से पिंड छुड़ा रही बीजेपी
जयपुर। 
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने गुजरात में एक युवती की जासूसी कराने के मामले में कांग्रेस के आरोपों को गलत बताते हुए कहा है कि युवती के पिता के पत्र से स्थिति स्पष्ट हो गई हैं। 
भाजपा के चुनाव घोषणा पत्र सुराज संकल्प पत्र का लोकार्पण करने आए सिंह से जब इस बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि लड़की के पिता ने अपने पत्र को सार्वजनिक किया हैं उससे स्थिति स्पष्ट हो गई हैं। मानवाधिकार आयोग को भेजे ज्ञापन में कहा गया है कि इस मामले में हमारे परिवार की प्रतिष्ठा पर आंच आई हैं। 
मुजफ्फरनगर हिंसा में भाजपा के विधायकों का हाथ होने से इनकार करते हुए उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार हिंसा के लिए जिम्मेदार हैं। उन्होंने कहा कि पिछले डेढ़ साल में तनाव तथा हिंसा की सौ घटनाएं हुई हैं जिनमें भाजपा को छोड़कर सभी दल बराबर जिम्मेदार हैं। केन्द्र सरकार को हर मोर्चे पर विफल बताते हुए भाजपा अध्यक्ष नेकहा कि विदेशी ऋण बढ़ने, चालू खाता अधिशेष होने से रूपए में गिरावट आई हैं। 
उन्होंने कहा कि देश में आतंरिक सुरक्षा का खतरा बढ़ता जा रहा है तथा नक्सलवाद, उग्रवाद, आतंकवाद की घटनाएं बढ़ रही हैं। उन्होंने कहा कि पड़ोसी देशों से भी संबंध मधुर नहीं हैं। चीन चारों तरफ से घेर रहा है। महंगाई पर कोई काबू नहीं हैं तथा जन सामान्य परेशान हो रहा हैं। आगामी विधानसभा चुनाव की चर्चा करते हुए उन्होंने दावा किया कि भाजपा मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ में तीसरी बार सत्ता में आएगी तथा राजस्थान और दिल्ली में भी सरकार बनाने का मौका मिलेगा।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top