फोटो वोटर स्लिप से होगी आपकी पहचान
जयपुर।
प्रदेश में इस बार वोटरों को निर्वाचन विभाग की ओर से दी जाने वाली मतदाता पर्ची तैयार हो गई है और एक-दो दिन में इसे बांटने का काम शुरू हो जाएगा।
प्रदेश के मतदाता विधानसभा चुनाव में मतदान फोटो पहचान पत्र या इस पचीीü से पहचान करवा कर वोट दे सकेंगे। । इस पर्ची में गलत फोटो या अन्य कोई गड़बड़ी है तो वे निर्वाचन विभाग की ओर से चिन्हित दस में से कोई एक दस्तावेज दिखाकर वोट डाल सकेंगे। इस संबंध में निर्वाचन विभाग ने जिला जिला कलक्टर को निर्देश जारी कर दिए हैं।
फोटो पहचान पत्र या फोटो वोटर स्लिम में कोई गलती होने पर अपनी पहचान कराने के लिए मतदाता को पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, केन्द्र व राज्य सरकार से जारी सेवा पहचान पत्र, बैंक या डाकघर की फोटोयुक्त पासबुक, पैन कार्ड, आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, श्रम मंत्रालय की योजना में जारी स्मार्ट कार्ड, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, एनपीआर के अधीन आरजीआई द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड में से कोई एक पहचान पत्र साथ लाना अनिवार्य होगा।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें