किरोड़ी का मंच टूटा, कई लोग जख्मी
राजगढ़।
संबोधन के बाद किरोड़ी लाल मीणा का स्वागत करने के लिए काफी संख्या में लोग मंच पर चढ़ गए। चुनरी का साफा बांधते समय क्षमता से अधिक लोगो के चढ़ जाने से तख्तों और बçल्लयों से बना मंच धराशायी हो गया। उधर, चुनावी दंगल में राजपा की जीत का दम भरने वाले डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने इस घटना पर भी भाजपा और कांग्रेस पर निशाना साधा है। मीणा ने कहा कि यह कांग्रेस और बीजेपी का सिंहासन टूटा है, हमारे लिए मंच टूटना अच्छा शगुन है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें