आसाराम और अन्य 4 तारीख तक जेल में
जोधपुर।
नाबालिग से दुष्कर्म मामले में आसाराम और अन्य सह आरोपियों को अब 4 दिसम्बर तक न्यायिक हिरासत में रहना होगा। कोर्ट में यौन उत्पीड़न के इस मामले में कोर्ट ने बुधवार को आसाराम सहित सभी आरोपियों की न्यायिक हिरासत बढ़ाते हुए 4 दिसंबर तक जेल भेजने के आदेश दिए हैं।
आसाराम ने दाखिल की नई अर्जी
यौन उत्पीड़न के आरोपी आसाराम की ओर से बुधवार को एक नई अर्जी दाखिल की गई है। इस अर्जी में आसाराम की ओर से पुलिस की ओर से पेश किए कॉल डिटेल की जानकारी मांगी गई है। साथ ही आसाराम ने खुद पर लगे सभी आरोप मनगढ़न्त बताते हुए कहा है कि ईश्वर सब को सद्बुद्धी दें।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें