2 दिन "ड्राई-डे",नोटिस चस्पा,गश्त बढ़ाई
अजमेर।
चुनाव के दौरान शराब देकर मतदाताओं को प्रलोभित ना किया जा सके। इसके लिए शराब की दुकानें 48 घंटे बंद रहेंगी। आबकारी के विभिन्न दल शाम शराब की दुकानों पर पहुंचे। उन्होंने दुकान के बाहर नोटिस चस्पा किया कि दुकान रविवार शाम 5 बजे तक बंद रहेगी। नोटिस चस्पा करने के बाद शाम पांच बजते ही सभी दुकानों को बंद करा दिया गया।
आबकारी विभाग के दल में शामिल कर्मचारियों ने दुकानों के ताले को चपड़ी से सील कर दिया। जिला आबकारी अधिकारी कविता पाठक के अनुसार दुकानें 48 घंटे बंद रहेगी। यदि किसी ने दुकान की सील तोड़ कर शराब बेचने की कोशिश की। तो उस दुकानदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। सभी निरीक्षकों को अवैध शराब की बिक्री पर नजर रखने के निर्देश दिए हैं।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें