मतदान के दिवस अभिभावको के साथ मतदान करे - जिला निर्वाचन अधिकारी
स्वीप कार्यक्रम के तहत संकल्प पत्र से संदेष दिया जा रहा मतदान करने का
जैसलमेर, 23 अक्टूबर
निर्वाचन विभाग द्वारा आगामी विधान सभा 2013 में वोटर टर्न आउट को बढाने के लिए जैसलमेर जिले में चलाया जा रहा स्वीप कार्यक्रम दिनों दिन गति पकडता जा रहा है। वही मतदाताओं को मतदान करने के लिए जागरूकता के विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम संचालित हो रहे है। जिला मुख्यालय पर बुधवार को संकल्प पत्र भरवाने के जागरूक कार्यक्रम का आगाज जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) एन.एल.मीना द्वारा श्रीमती किषनीदेवी मगनीराम मोहता राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय से किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यालय की बालिकाओं ने बढचढ कर हिस्सा लिया एवं संकल्प लिया की वे अपने घर में जो सदस्य 1 जनवरी 2013 को 18 वर्ष पूर्ण कर चुका एवं उससे अधिक आयु वर्ग का कोई भी सदस्य है उसको मतदान के दिवस अनिवार्य रूप से मतदान करने के लिए प्रेरित किया जायेगा एवं उनसे मतदान करवाया जायेगा।
इस कार्यक्रम में उपजिला निर्वाचन अधिकारी (एडीएम) मानाराम पटेल, मुख्यकार्यकारी अधिकारी एवं अध्यक्ष स्वीप कार्यक्रम बलदेव ंिसह उज्ज्वल, अतिरिक्त मुख्यकार्यकारी अधिकारी शंकरलाल, जिला षिक्षा अधिकारी माध्यमिक प्रभुलाल पंवार, जिला षिक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक) किषनलाल देवतपाल, जिला साक्षरता एवं सतत् षिक्षा अधिकारी मोहनलाल बारूपाल, सचिव जैसलमेर विकास समिति चन्द्र प्रकाष व्यास, विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती सरोज गर्ग के साथ ही विद्यालय की षिक्षिकाएं, षिक्षक एवं बालिकाएं उपस्थित थी।
स्वीप कार्यक्रम के तहत विद्यालय में आयोजित संकल्प पत्र पोस्टर पर बालिकाओं के हस्ताक्षर का कार्यक्रम भी रखा गया जिसमें बालिकाओं ने बडे उत्साह के साथ मतदाता जागरूकता के संबंध में हस्ताक्षर किए। इस कार्यक्रम में बालिकाओं ने पूरे जोष के साथ संकल्प लिया एवं जिला निर्वाचन विभगा को विष्वास दिलाया की जो संकल्प पत्र उन्हें दिया गया हैं उसकी संकल्प अपने अभिभावको को दिलायेंगे एवं इस संकल्प पत्र पर उनके मतदान करने की सहमति के साथ हस्ताक्षर करवाकर पुनः उपलब्ध करायेंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी मीना ने इस अवसर पर बालिकाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि निर्वाचन विभाग इस बार लोक तांत्रिक प्रणाली को और सषक्त बनाने के लिए वोटर टर्न आउट को बढाने का प्रयास कर रहा है एवं उनकी मंषा है कि शत् प्रतिषत मतदाता मतदान के दिवस मतदान करे। उन्होंने कहा कि उसी उदेष्य से निर्वाचन विभाग ने संकल्प पत्र भरवाने का कार्यक्रम चालू किया है उसी कडी में आज से जिले में संकल्प पत्र का कार्यक्रम प्रारम्भ हो गया है। उन्होंने बालिकाओं से कहा कि वे अपने अभिभावको को यह संदेष अवष्य दे की वे मतदान के दिवस किसी भी सूरत में मतदान करे।
उन्होंने संस्था प्रधान से कहा कि उनके विद्यालय में जो बालिकाएं 1 जनवरी 2013 को 18 वर्ष आयु पूर्ण कर ली है उनके नाम मतदाता सूची में अनिवार्य रूप से जोडाएं। उन्होंने बालिकाओं को यह संदेष दिया कि वे मतदाता प्रतिषत को बढाने के लिए मतदाता को मतदान करने के लिए प्रेरित करने का कार्य करेंगी एवं ऐसी अलख जगायेगी की पात्र मतदाता अनिवार्य रूप से मतदान करे। उन्होंने अपने घर एवं आस पडौस में भी मतदान के लिए अलख जगाने पर जोर दिया। साथ ही यह भी कहा कि जिन मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में है वे आवष्यक रूप से मतदान करे।
मुख्यकार्यकारी अधिकारी बलदेव सिंह उज्ज्वल ने कहा कि मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने का यह कार्यक्रम तभी सफल होगा जब अभिभावको के बालक-बालिकाएं उनसे संकल्प पत्र भरवायेगी एवं उन पर हस्ताक्षर करवायेगी। उन्होंने कहा कि यह बहुत बडा चेतना जगाने वाला कार्यक्रम है जिससें मतदाता अवष्य ही प्रभावित होगा और वह मतदान के दिवस अवष्य ही मतदान करने आयेगा एवं मतदान करेंगा।
स्वीप प्रभारी मोहनलाल बारूपाल ने कहा कि बालिकाएं संकल्प पत्र पर अपने अभिभावको के हस्ताक्षर करवाकर पुनः अपने विद्यालय में पहुचाएं ताकि उन संकल्प पत्रों को एकत्रित किये जाकर निर्वाचन विभाग को भेजे जा सके। इसी प्रकार सागर मल गोपा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में भी संकल्प कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें संकल्प पोस्टर पत्र पर विद्यार्थियों के हस्ताक्षर करवाए गए एवं उन्हें संकल्प पत्र प्रदान किये गये।
.jpg)
.jpg)

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें