पड़ोसी जिलों में आवागमन पर कड़ी चौकसी
रतलाम, बांसवाड़ा एवं प्रतापगढ़ के पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों की बोर्डर मीटिंग में चर्चा
प्रतापगढ़, 23 अक्टूबर/विधानसभा चुनावों के मद्देनज़र पड़ोसी जिलों तथा पड़ोसी राज्यों से लगते हुए सीमावर्ती क्षेत्रों में कानून व्यवस्था एवं लोक शांति की स्थिति बनाए रखने, आपराधिक गतिविधियों पर कडी नज़र रखने तथा अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही और निषेधात्मक पाबंदियों, ऎहतियाती उपायों आदि को प्रभावी बनाने तथा सीमावर्ती क्षेत्रों में निरीक्षण एवं आकस्मिक जांच गतिविधियों को और अधिक सघन एवं व्यापक बनाने को लेकर पूरे क्षेत्र में नाकाबंदी के साथ ही निरन्तर गश्त बढ़ाई जाएगी।
यह निर्णय सीमावर्ती जिलों के जिला कलक्टरों एवं जिला पुलिस अधीक्षकों सहित विधानसभा निर्वाचन से जुड़े प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक बुधवार को प्रतापगढ़ सर्किट हाउस में सम्पन्न बैठक में किया गया।
इन अधिकारियों ने की गहन चर्चा
बैठक में जिला कलक्टरों राजीव दुबे(रतलाम), कुंजबिहारी गुप्ता(बांसवाड़ा) एवं रतन लाहोटी(प्रतापगढ़), जिला पुलिस अधीक्षकों जी.के. पाठक (रतलाम), जयनारायण(बांसवाड़ा) एवं यू.एन. छानवाल(प्रतापगढ़), अतिरिक्त जिला कलक्टर रामचन्द्र खराड़ी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोरधनलाल, रिटर्निंग अधिकारियों/उपखण्ड अधिकारियों मुकेश कुमार(प्रतापगढ़), सत्यनारायण आमेटा(पीपलखूंट), के.के. गोयल(बांसवाड़ा), जयवीरसिंह कालेर(कुशलगढ़), सी.डी. चारण (धरियावद), पुलिस उपाधीक्षक पीपलखूंट अर्जुनसिंह, सहायक रिटर्निंग अधिकारियों/ तहसीलदारों विनोद मल्होत्रा(प्रतापगढ़), अमृतलाल डामोर(अरनोद), मूलचन्द मीणा (कुशलगढ़), जिला रसद अधिकारी मणिलाल तीरगर, निर्वाचन शाखा के प्रभारी धीरजमल मीणा एवं गोकुलसिंहसहित निर्वाचन से संबंधित विभिन्न अधिकारियों और कार्मिकों ने चर्चा में हिस्सा लिया।
सतत संवाद एवं समन्वय पर जोर
बैठक में यह तय किया गया कि कानून व्यवस्था एवं लोक शांति बनाए रखने तथा आपराधिक गतिविधियों के उन्मूलन की दिशा में हरसंभव प्रभावी प्रयास सुनिश्चित किए जाएंगे तथा सभी पड़ोसी क्षेत्रों के अधिकारीगण एवं जिला प्रशासनों तथा पुलिस प्रशासनों में निरन्तर सम्पर्क तथा संवाद कायम रखा जाएगा और सभी स्तरों पर सामूहिक जिम्मेदारी तथा समन्वयपूर्ण भागीदारी के साथ दायित्वों का निर्वहन किया जाएगा।
सभी स्तरोें पर होंगी संयुक्त चर्चा बैठकें
यह भी तय किया गया कि सरहदी क्षेत्रों व चौकियों के प्रभारियों, पुलिस तथा प्रशासन के अधिकारियों के बीच भी चुनाव से पूर्व बैठकों का आयोजन किया जाकर निरन्तर समीक्षा की जाती रहेगी। इसके लिए तीनों जिलों के जिला कलक्टरों एवं पुलिस अधीक्षकों ने बताया कि इस बारे में उनके जिलों के सभी अधिकारियों को इस बारे में निर्देशित किया जा चुका है। सभी अधिकारियों से कहा गया कि खुफिया तंत्र को और अधिक प्रभावी बनाया जाए और क्षेत्र में होने वाली प्रत्येक गतिविधि पर कड़ी नज़र रखी जाएगी। इसी प्रकार क्षेत्र भर में निरीक्षणों और आकस्मिक जांच गतिविधियों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
तीनों जिलों के अधिकारियों ने सीमावर्ती मतदान केन्द्र की जानकारी एवं नक्शों का आदान-प्रदान किया तथा पारस्परिक सीमा पर स्थित प्रत्येक मतदान केन्द्र के बारे में चर्चा की गई।
प्रतापगढ़ जिला कलक्टर रतन लाहोटी ने बताया कि कानून व्यवस्था की दृष्टि से प्रत्येक मार्ग पर नाकाबन्दी प्रारम्भ की जाए तथा फरार अपराधियों के बारे में तीनों जिलों के अधिकारी आपस में निरन्तर चर्चा करते रहेंगे।
बांसवाड़ा जिला कलक्टर कुंजबिहारी गुप्ता ने अवैध नगदी परिवहन पर रोक लगाने पर जोर दिया। इसे पकड़ने पर तीनों जिलों के अधिकारियों द्वारा आपसी रणनीति तय की गयी। जिला कलक्टर रतलाम राजीव दुबे ने कहा कि विभिन्न श्रेणियों के अपराधियों के बारे में सूचना प्राप्त होने पर सूचना का आदान-प्रदान करने की माकूल व्यवस्था की जाएगी।
रतलाम जिला पुलिस अधीक्षक जी.के. पाठक ने बताया कि किसी भी होटल में रुकने वाले यात्रियों की गहन जांच की जाये व उनके बायोडाटा का पता लगाया जाए। यह भी तय किया गया कि तीनों जिलों के सीमावर्ती थानों के थाना इन्चार्ज व उच्चाधिकारी आपस में प्रतिदिन संचार माध्यम से वार्तालाप करेंगे व आवश्यकतानुसार बैठकाेंं का आयोजन कर आपराधिक प्रवृत्ति की वारदातों वाले व्यक्तियों के बारे मे सूचना का आदान-प्रदान करते रहेंगे।
दोनों राज्याें के सीमावर्ती जिलाें के मतदान केन्द्रों पर डुप्लीेकेट मतदाताओं की पहचान कर उनके नाम हटाये जाने के बारे मे चर्चा की गयी। जिला पुलिस अधीक्षक रतलाम ने कहा कि अभी से नाका बन्दी सख्त कर दी जाए ताकि अपराधियों की धरपकड़ की जा सके। इसी प्रकार उन्होंने पिछले दस वर्ष के आपराधिक रिकार्ड वाले अपराधियों के बारे में जानकारी लेने का सुझाव भी दिया।
प्रतापगढ़ जिला पुलिस अधीक्षक यू.एन. छानवाल ने बताया कि नकली व सस्ती शराब के परिवहन की धरपकड़ की जाए ताकि इस पर पूर्णतया पाबन्दी लगायी जा सके। चुनाव के दौरान सस्ती शराब बेचने पर रोक लगाने के मुख्य बिन्दु पर तीनों जिलों के अधिकारियों ने सख्त कार्यवाही पर बल दिया।
प्रतापगढ़ में गुरुवार को मतदाता जागरुकता रैली
प्रतापगढ़, 23 अक्टूबर/प्रतापगढ़ जिला मुख्यालय पर 24 अक्टूबर गुरुवार को प्रातः 11 बजे किला परिसर से मतदाता जागरुकता रैली निकाली जाएगी। इसमें स्काउट्स गाइड्स तथा स्कूली बच्चे हिस्सा लेंगे। रैली शहर के विभिन्न मार्गों से होकर नगरपालिका पहुंचकर सम्पन्न होगी। सीओ स्काउट योगेन्द्रसिंह राठौड़ ने बताया कि रैली की शुरूआत जिला कलक्टठर रतन लाहोटी हरी झण्डी दिखाकर करेंगे।

.jpg)
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें