बाड़मेर हनुमान मंदिर का ताला खुला, वार्ता में सुलह
बाड़मेर।
सदर बाजार स्थित हनुमान मंदिर में दानपात्र रखने के बाद उपजा तनाव बुधवार को खत्म हो गया। पुजारी पक्ष व ट्रस्टियों के बीच बुधवार शाम शहर कोतवाली थाने में समझौता वार्ता हुई। इससे पहले देर रात मंदिर का ताला भी खोल दिया गया।
मंदिर का ताला खुलने के बाद बुधवार दोपहर वीर बालाजी हनुमान मंदिर के अध्यक्ष जगन्नाथ माहेश्वरी के नेतृत्व में माहेश्वरी समाज व अग्रवाल समाज के प्रतिनिधि पुलिस अधीक्षक से मिले। पुलिस अधीक्षक को सौंपे ज्ञापन में उन्होंने बताया कि वीर बालाजी हनुमान मंदिर संस्था मंदिर की व्यवस्था देख रही है। मंगलवार शाम करीब पांच बजे दोनों समाज के लोगों ने हनुमानजी की प्रतिमा के आगे दान पेटी रखवाई। पेटी रखवाने के पश्चात पुजारी मुरली मनोहर को सूचना देकर बुलाया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि पुजारी ने अध्यक्ष व अन्य को भला बुरा कहा और तेल के डिब्बे से दान पेटी में तेल डाल दिया।
इसके बाद रिश्तेदारों को बुलाकर मंदिर पर ताला जड़ दिया। उन्होंने मंदिर परिसर की सुरक्षा की मांग की। इधर श्रीमाली समाज ने अध्यक्ष एडवोकेट सोहनलाल दवे के नेतृत्व में जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उन्होंने बताया कि मंगलवार रात मंदिर के वरिष्ठ पुजारी मुरली मनोहर दवे के साथ मंदिर कमेटी के पंद्रह बीस जनों ने मिलकर मारपीट की, जिससे वे घायल हो गए।
उन्होंने आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। शहर कोतवाली पुलिस ने बताया कि पुजारी मुरली मनोहर पुत्र भगवानदास दवे ने मंदिर अध्यक्ष जगन्नाथ व अन्य के खिलाफ मारपीट करने का मामला दर्ज कराया। शहर कोतवाल कैलाशचंद्र मीणा ने बताया कि मंदिर के द्वार खोल दिए गए हैं। बुधवार शाम दोनों पक्षों के बीच शहर कोतवाली में समझौता वार्ता हुई, जिसमें लगभग सुलह हो गई।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें