आशाराम के बाद बाड़मेर महत पर दुष्कर्म का आरोप 
बाड़मेर
राजस्थान के बाड़मेर जिले से करीब 25 किलोमीटर दूर स्थित विरमनगर जालिपा निवासी विवाहिता ने बाटाड़ू के एक संत पर दुष्कर्म का गंभीर आरोप लगाते हुए न्यायालय मे इस्तगासा पेश किया है। बाड़मेर में 19-10-2013 को महत हीरानाथ, नाथाराम पुत्र टीकुराम, नवलाराम पुत्र जसुराम, विजाराम पुत्र जसुराम, मगाराम पुत्र प्रहलाद राम, गोमाराम पुत्र प्रहलादराम सभी जाट निवासी वीरम नगर जालिपा उनके घर आये और जब उसके पति और एक अन्य शोचालय गए हुए थे तब महत हीरानाथ सहित उपरोक्त घर में गुस्से और महत हीरानाथ ने झाड - फुक की आड़ में अश्लील हरकत की और और पीडिता ने महत सहित सभी पर झाड़-फुंक के बहाने पैसे ऐठने व अश्लील हरकते करने का आरोप लगाया। जिस पर न्यायालय ने इस्तगासा दर्ज कर ग्रामीण थाने मे मामला दर्ज करने का आदेश देते हुए मामले की जांच करने के आदेश दिए। वही समाचार लिखे जाने तक इस मामले मे न्यायालय द्वारा दिए गए आदेश पुलिस को नही मिले है।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top