सचिन तेंदुलकर होंगे खेल मंत्रालय के सलाहकार!
बेंगलुरू। 
सचिन तेंदुलकर ने भले ही क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद के जीवन के बारे में नहीं सोचा हो लेकिन खेल मंत्रालय के पास उनके लिए एक योजना है। खेल मंत्रालय सचिन को अपनी उच्च स्तरीय गवर्निग काउंसिल में लाना चाहता है जिसका काम सरकारी नीतियों पर चर्चा कर उसे पारित करना होता है।
इस परिषद में खिलाडियों, स्पोर्ट फैडरेशन के अधिकारियों, कॉरपोरेट क्षेत्र की हस्तियों, विधि क्षेत्र व पत्रकारों सहित विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिष्ठित व्यक्ति होंगे। खेल मंत्रालय ने इस सलाहकार संस्था के लिए दो खिलाडियों का चयन किया है जिनमें हैं सचिन व बैडमिंटन के जाने-माने खिलाड़ी रहे प्रकाश पादुकोण। इस परिषद के अध्यक्ष खेल मंत्री जितेंद्र सिंह होंगे। 
इस परिषद के गठन का उद्देश्य नीति निर्माण में नई तकनीकों को शामिल करना है। खेल मंत्रालय का पदभार संभालने के बाद से ही जितेंद्र सिंह इसके गठन को लेकर प्रयासरत थे। पीएममो द्वारा इस परिषद के गठन को लेकर सुझाव देने के बाद से इस कार्य में तेजी आई। एक अखबार ने खेल मंत्रालय के सूत्रों के हवाले से कहा, यह बोर्ड हमारी नीतियों को अंतिम रूप देगा। यह उनका विस्तार से अध्ययन करेगा, उनमें संशोधन का सुझाव देगा और हमारे विचारों को पास करेगा। इसकी स्वीकार्यता भी होगी क्योंकि ये नीतियां व विचार प्रमुख लोगों द्वारा ही दिए जाएंगे। 
सचिन ने मंत्रालय को सुझाव दिया था कि सरकार खेल को पाठयक्रम में शामिल करे। तभी से मंत्रालय सचिन को इस बोर्ड में शामिल करना चाहता था।
 

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें