पीडिता ने कहा, सहमति नहीं जबरदस्ती थी
जयपुर।
पूर्व मंत्री बाबूलाल नागर पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली महिला ने सीबीआई को दिए बयान में साफ कहा है कि नागर ने उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया। पिछले दिनों नागर ने सीआईडी सीबी को बयान में कहा था कि जो कुछ हुआ, आपसी सहमति से हुआ। पीडिता ने इसे गलत बताते हुए कहा कि यौन सम्बंधों में उसकी कोई सहमति नहीं थी।
पीडिता के आवास पर शुक्रवार सुबह करीब ग्यारह बजे पहुंची सीबीआई टीम यहां चार घण्टे रही। चार सदस्यों की इस टीम में शामिल महिला अधिकारी रेखा सांगवा ने पीडिता के बयान लिए और नागर के साथ सम्पर्क के बारे में पूछताछ की। बयान में सीबीआई का इसी पर जोर रहा कि पीडिता नागर से कब और किसके माध्यम से सम्पर्क में आई। इस दौरान पीडिता घर में अकेली थी और उसका बेटा स्कूल गया था। महिला अधिकारी ने जैसे ही पीडिता से पूछताछ शुरू की तो वह सुबक पड़ी और रोते हुए आपबीती बयां की।
नागर के खिलाफ कसता शिकंजा
मामला दर्ज होने के एक महीने बाद भी गिरफ्तारी से बचे बाबूलाल नागर पर सीबीआई का शिकंजा कसता जा रहा है। उनके खिलाफ 17 सितम्बर को रिपोर्ट दर्ज हुई थी। नागर से पूछताछ के लिए सीबीआई ने सबूतों के आधार पर ऎसी प्रश्नावली तैयार की है, ताकि वे किसी तरह गच्चा न दे सकें।
ये हो सकते हैं अहम सबूत
सीएफएसएल ने बंगले से कई साक्ष्य जुटाए हैं, जिससे कमरे में नागर व पीडिता की मौजूदगी साबित हो सकती है।
ड्राइवर व कर्मचारियों सहित कई के बयान खिलाफ जा सकते हैं।
कॉल डिटेल के मुताबिक, नागर ने जब पीडिता को फोन किया, वह बंगले पर थी।
नागर के निकटतम लोगों का पीडिता को प्रलोभन देने की रिकार्डिग व वीडियो।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें