अन्तर्राष्ट्रीय रैगर महासभा सम्मेलन ‘‘दिल्ली चलो’’ में भाग लेने सैकड़ो लोग हुए रवाना
बाड़मेर।
24 अक्टूम्बर 2013 जटिया समाज के सानिध्य में अन्तर्राश्ट्रीय रैगर महासभा जिला षाखा बाड़मेर के जिलाध्यक्ष रमेष मोसलपुरिया के नेतृत्व में सैकड़ो समाज बन्धु 25 अक्टूम्बर को ऐतिहासिक महासम्मेलन रामलीला मैदान, नई दिल्ली में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में भाग लेकर सफल बनाने के लिए रवाना हुए।
इस अवसर पर युवा समाजसेवी भैरूसिंह फुलवारिया ने महासम्मेलन के सफल आयोजन होने की कामनाएं करते हुए सभी को एकजुट होकर समाज हित में अपने राजनैतिक अधिकारों के प्रति जागरूक होकर संगठित होने का आव्हान किया।
महासभा के महामंत्री ओमप्रकाष गोसाई ने बताया कि इस सम्मेलन में देष विदेष के कई उद्योगपति व प्रवासी भारतीय रैगर व समाज बन्धु भाग लेगें। सम्मेलन का मुख्य उदेष्य देष में रैगर समाज की जनसंख्या के अनुपात में देष व सभी राज्यों में राजनैतिक प्रतिनिधित्व मिले एवं जो राजनैतिक पार्टीयां हमें हमारा हक देगी। रैगर समाज उसका समर्थन करेगा। राश्ट्रीय अध्यक्ष हरिफुल गोसाई के अवहान पर इस महासम्मेलन में देष के कौने-कौने से रैगर समाज के लोग अपने हक व अधिकार को लेकर एकत्रित होकर एकता का प्रदर्षन करेगें। इस सम्मेलन में महासभा के महामंत्री ओमप्रकाष गोसाई, कोशाध्यक्ष लक्ष्मण फुलवारिया, कार्यक्रम प्रभारी रमेष बडेरा, धीरज तिगोया, अर्जुन कुर्डि़या, प्रेमआनन्द फुलवारिया, मांगीलाल डबरिया, ईष्वरदास डबरिया, भंवरलाल जाटोल, घनष्यामदास सिंगाड़िया, रमेष सिंगाड़या, घनष्यामदास गोसाई, मुलाराम कबाड़ी, गोपालदास बाकोलिया, मोहनलाल जाटोल, बाबुलाल जाटोल, नानकदास फुलवारिया, दिनेष सुवांसिया सहित सैकड़ो लोग इस महासम्मेलन में भाग लेने के लिए रवाना हुए।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें