जैसलमेर कलक्टर ने विद्यालयों में पोषाहार व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण
जैसलमेर, 24 अक्टूबर/
जिला कलक्टर एन.एल. मीना ने गुरूवार को ग्राम रूपसी एवं लाणेला का दौरा कर विद्यालयों में मिड-डे-मील कार्यक्रम के तहत पोषाहार व्यवस्थाओं का बारिकी से निरीक्षण किया एवं पोषाहार को चखकर उसकी गुणवत्ता भी परखी। उन्होंने विद्यालयों की कक्षा कक्षों में जाकर शैक्षणिक स्तर की भी परीक्षा ली। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर मानाराम पटेल, विकास अधिकारी पंचायत समिति जैसलमेर गोपी किषन पालीवाल, ब्लाॅक षिक्षा अधिकारी प्रभुराम राठौड भी साथ में थे।
जिला कलक्टर ने राजकीय माध्यमिक विद्यालय लाणेला का आकस्मिक निरीक्षण कर पौषाहार व्यवस्था का जायजा लिया वहीं किचन में पकाए जा रही भोजना व्यवस्था को देखा। उन्होंने विद्यार्थियों से भी पौषाहार व्यवस्था के बारे में फीडबैक लिया तो उन्होंने बताया कि उन्हें समय पर पौषाहार मिल रहा है। उन्होंने विद्यालय में नामांकित बच्चों एवं निरीक्षण के दौरान पौषाहार ले रहे बच्चों के बारे में संस्था प्रधान प्रकाष कुमार दल जी से जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि प्राथमिक विद्यालय में 71 विद्यार्थी नामांकित है उसमे से आज 65 विद्यार्थियों ने तथा कक्षा 6 से 8 तक के नामांकित 38 विद्यार्थियों में से 37 विद्यार्थियों ने पौषाहार ग्रहण किया है।
जिला कलक्टर ने कक्षा कक्ष मे जाकर विद्यार्थियों से अंग्रेजी में सवाल किए वही बोर्ड पर वाक्य भी लिखवाए। उन्होंने षिक्षको को पूरी लगन के साथ बच्चों को अच्छी गुणवता की षिक्षा देने की नसीहत दी। उन्होंने संस्था प्रधान को विद्यालय में भोजन पकाने के लिए गैस कनेक्षन लेने के निर्देष दिए। उन्होंने सभी षिक्षको को कहा कि वे मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित करें।
उन्होंने राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय लाणेला में भी पौषाहार व्यवस्था का निरीक्षण किया यहा बालिकाएं दोपहर का भोजन ले रही थी। पौषाहार में बच्चियों को मीनू के अनुसार चरखी चावल की खिचडी परौसी जा रही थी एवं बालिकाएं बडे चाव से पौषाहार का आनन्द ले रही थी। प्रधानाध्यापिका श्रीमती चंचल व्यास ने बताया कि सप्ताह में एक बार फल भी बच्चो को दिया जा रहा है। जिला कलक्टर ने भण्डार में पडे पौषाहार की उपलब्धता को भी देखा एवं उसे साफ सुथरे रखने के निर्देष दिए।

जिला कलक्टर ने राजकीय माध्यमिक विद्यालय रूपसी एवं उच्च प्राथमिक बालिका विद्यालय का भी निरीक्षण कर वहां पौषाहार व्यवस्थाओं की विस्तार से जानकारी ली। बालिका विद्यालय मे प्रधानाध्यापिका श्रीमती चंचल छंगाणी ने बताया कि कक्षा 1 से 5 तक 119 एवं कक्षा 6 से 8 तक 37 विद्यार्थी नामांकित है जिसमे से आज 146 विद्यार्थियों ने पौषाहार ग्रहण किया है।

जिला कलक्टर ने इन सभी विद्यालयों में भोजन पकाने वाली महिलाओं के मानदेय के भुगतान की भी जानकारी ली। जहां पर बताया कि सितम्बर माह तक का भुगतान महिलाओं को कर दिया गया है। उन्होंने सभी संस्था प्रधानों एवं षिक्षको को निर्देष दिए कि वे पौषाहार की खाद्य सामग्री को स्वच्छ स्थल पर सुरक्षित रखे एवं यह भी ध्यान रखे की कभी भी दूषित भोजन नही हो। उन्होंने राजकीय माध्यमिक विद्यालय रूपसी में कार्यवाहक संस्था प्रधान को निर्देष दिए कि वे मतदाता जागरूकता के नारे लिखाए। उन्होंने सभी संस्था प्रधानों को निर्देष दिए कि उन्हें निर्वाचन विभाग द्वारा विद्यार्थियों के लिए संकल्प पत्र दिए जायेंगे जिसको वे उनके अभिभावको से हस्ताक्षर करवाकर पुनः 14 नवम्बर से पूर्व जमा कराए। उन्होंने यह भी निर्देष दिए कि वे भी मतदाताओं को प्रेरित करेंगें की मतदान के दिवस आवष्यक रूप से मतदान करे।

जिला कलक्टर ने षिक्षको को कहा कि वे कक्षा 5 तक के विद्यार्थियों को शब्दों एवं मात्राओं का पूरा ज्ञान कराए ताकि वे आगे जाकर मात्रा की गलती नही करे एवं सही शब्द लिख सकें। उन्होंने कहा कि जब वे नींव को मजबूत कर देंगें तो आगे इन विद्यार्थियों का भविष्य उज्जवल होगा। उन्होंने सभी संस्था प्रधानों को निर्देष दिए कि वे भोजन पकाने के लिए गैंस कनेक्षन शीघ्र ही ले। इस संबंध में ब्लाॅक षिक्षा अधिकारी को भी निर्देष दिए कि वे जिला रसद अधिकारी से सम्पर्क कर विद्यालयों को गैस कनेक्षन दिलाए।

अतिरिक्त जिला कलक्टर मानाराम पटेल ने संस्था प्रधानों को निर्देष दिए कि वे मतदान केन्द्रो पर मतदाता जागरूकता के पोस्टर चिपकाएं एवं नारे भी लिखाए। उन्होंने मतदान केन्द्रो पर फर्नीचर लाईट आदि की समुचित व्यवस्था करने के निर्देष दिए।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top