किरोड़ी ने दिखाया दम, सुनाई कहानी
जयपुर। 
राजपा नेता सांसद डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा ने कहा है कि उन्हें पहले भाजपा और बाद में कांग्रेस ने तड़ी पार किया है लेकिन अब दोनों ही पार्टियों को सत्ता से तड़ी पार करने का समय आ गया है।
किरोड़ी ने राजपा की विजय संकल्प महारैली को सम्बोधित कर रहे थे । उन्होंने कहा कि मैंने 36 साल तक भाजपा में तपस्या की लेकिन वहां से पार्टी की प्रदेशाध्यक्ष वसंुधरा राजे ने तड़ी पार कर दिया।
कांग्रेस के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आदिवासियों की मांग को लेकर उदयपुर संभाग में आंदोलन करने के दौरान मुझे गिरफ्तार कर तड़ी पार करवा दिया था।
मीणा ने जनसभा में उत्साह के साथ नारे लगा रहे युवा कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहा कि अब दोनों ही पार्टियों को प्रदेश की सत्ता से तड़ी पार करने का समय आ गया है। 

जनता ही आलाकमान और हाईकमान
किरोड़ी ने कहा कि राजे का आलाकमान नरेन्द्र मोदी और लालकृष्ण आडवाणी हैं तो मुख्यमंात्री अशोक गहलोत पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और उनकी मां सोनिया गांधी का वरदहस्त है लेकिन मेरा कोई हाईकमान नहीं।

मैं अकेला हूं और जनता ही मेरी आलाकमान और हाईकमान है। उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तरह अपनी कहानी सुनाते हुए कहा कि मेरे पिता ने खेत में हल चला कर तथा राजपा अध्यक्ष और मेरी पत्नी गोलमा देवी ने खेत में मेहनत मजदूरी करके मुझे पढ़ाया और डॉक्टर बनाया था।

उन्होंने कहा कि भाजपा वाले आरोप लगाते हैं कांग्रेस वाले मुझे पैसा दे रहे हैं और कांग्रेस वाले आरोप लगाते हैं भाजपा वाले मुझे पैसा दे रहे हैं लेकिन मैं दोनों को आगाह कर देना चाहता हूं कि मेरे पास काला धन नहीं है और जनता ही पैसा खर्च कर मेरी राजनीति को आगे बढ़ाती है।

घोटाले को लेकर गहलोत सरकार को घेरा
किरोड़ी ने कहा ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं की ओर से दिए गए चंदे से किराए पर लिए हेलीकॉप्टर से मैं चुनाव प्रचार करता हूं और यदि मेरे पास एक पाई भी कबाड़े का निकले तो राजनीति छोड़ दूंगा।

उन्होंने कहा कि वर्ष 2008 में राजे सत्ता से बाहर हुई थीं। तब पूर्व उपराष्ट्रपति स्वर्गीय भैरोंसिंह शेखावत ने राजे पर 32 हजार करोड़ रूपए का घोटाला करने का आरोप लगाते हुए जांच करने की मांग की थी। लेकिन गहलोत सरकार ने जांच ही शुरू नहीं की ।

किरोड़ी ने आरोप लगाया कि राजे के कारिंदे जयपुर स्थित खासाकोठी से डेढ़ सौ वर्ष पुराने करीब 67 करोड़ रूपये कीमत के कालीन चुरा कर ले गए थे। जिसका थाने में मामला दर्ज है। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। यदि किसान का बेटा 32 रूपये की भी चोरी कर ले तो उसे थाने में बंद कर दिया जाता है।

चप्पे-चप्पे पर भ्रष्टाचार का बोलवाला रहा
किरोड़ी ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस के नेता मिले हुए हैं लेकिन आगामी विधानसभा चुनाव में राजपा सत्ता में आई तो सभी घोटालों की जांच कर मुंह से खाया जनता का पैसा नाक से निकलवाएंगे।

उन्होंने कहा कि राजस्थान को लुटने नहीं देंगे। गहलोत के शासन में चप्पे-चप्पे पर भ्रष्टाचार का बोलवाला रहा और किसान एवं गरीब को लूटा गया। कांग्रेस ने संदेश यात्रा निकाली लेकिन बताने को कुछ नहीं था। गांव में बिजली तो नहीं थी बिजली के बिल में करंट जरूर था।

किरोड़ी ने कहा कि कांग्रेस और भाजपा के नेता एक दूसरे को भ्रष्ट और महाभ्रष्ट कहते हैं। लेकिन एक दूसरे पर लगे आरोपों की जांच नहीं करते हैं । उन्होंने कहा कि आगामी चुनाव में अहंकार का मानमर्दन करना है और किसानों तथा मस्जिद में नमाज पढ़ रहे लोगों पर गोली चलाने वालों को पराजित कर किसान के बेटे को मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठेने का संकल्प लेना होगा।

जनसभा को नेशनल पीपुल्स पार्टी की नेता एवं पूर्व मंत्री अगाथासंगमा ने सम्बोधित करते हुए कहा कि मैंने अपने जीवन में इतनी बड़ी रैली नहीं देखी और इतने विशाल जन समूह को देख कर मेरे तो होश उड़ गए। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य खराब होने के कारण पी ए संगमा रैली में नहीं आ पाए हैं लेकिन उन्होंने रैली की सफलता के लिए संदेश भेजा है। सभा के समापन पर विधायक गोलमा देवी ने राजपा के चुनावघोषणा पत्र का विमोचन किया और किरोड़ी ने पढ़कर सुनाया।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top