आम लोगों के साथ धरने पर बैठी राजकुमारी दीयाआम लोगों के साथ धरने पर बैठी राजकुमारी दीया
जयपुर। 
जयपुर के पूर्व राजघराने की राजकुमारी दीया कुमारी आम जनता के साथ धरने पर बैठी। दीया कुमारी ने राजघराने की जमीन के विवाद में हस्तक्षेप करते हुए करीब एक घंटे तक आम लोगों के साथ बैठकर धरना दिया। गौरतलब है कि धरना सवाई मान सिंह स्कूल के विद्यार्थियों और संजय नगर बस्ती के निवासियो के द्वारा दिया जा रहा है। 
मोतीडूंगरी क्षेत्र में राजघराने की डॉयमण्ड हिल्स नाम की जमीन का विवाद तब सामने आया जब मीणा डवलपमेंट नाम की आवासीय समिति के सदस्यों ने प्रशासन शहरों के संग अभियान में पट्टे नाम करवा लिए।
इसका विरोध स्थानीय लोगों ने किया और उन्होंने धरना शुरू कर दिया। पूर्व राजकुमारी ने करीब दस बजे धरने पर पहुंच कर पट्टे निरस्त करने और वहां पार्क बनाने की मांग का समर्थन किया। 
यह जमीन पूर्व राजमाता ने मीणा डवलपमेंट आवासीय समिति को बेच दी थी लेकिन चेक बाउंस होने पर वह सौदा रद्द माना गया।
पूर्व राजकुमारी दीया कुमारी भारतीय जनता पार्टी में हाल ही में शामिल हुई है और उनके विधानसभा चुनाव लड़ने की संभावना भी जताई जा रही है। उन्होंने धरने पर बैठकर अपनी राजनीतिक सक्रियता का संदेश दिया है।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top