जयपुर।
चूरू में अपनी पहली चुनावी रैली में राहुल ने मध्यप्रेदश की तर्ज पर एक और इमोशनल कहानी सुनाकर आम जनता को भावुक करने की कोशिश की। इस बार फर्क बस इतना था कि यह कहानी उनकी मां यानी सोनिया गांधी की नहीं बल्कि उनकी अपनी थी।
राहुल ने कहा मैं चाहता हूं हिंदुस्तान एक साथ रहे, एक साथ लड़े और एक साथ मरे। राहुल ने कहा कि भाजपा यूपी में, गुजरात में, कश्मीर में आग लगाने की राजनीति करती है और हमें जाकर आग बुझानी पड़ती है। इससे देश का फायदा नहीं होता है, नुकसान होता है, लोग मरते हैं, गुस्सा पैदा होता है। ये मैंने दो बार सहा है। मेरी दादी को मारा, मेरे पापा को मारा, और शायद एक दिन मुझे भी मार देंगे। लेकिन मुझे मरने से डर नहीं लगता है। उन्होंने मुजफ्फरनगर दंगों के लिए भाजपा की राजनीति को जिम्मेदार ठहराया।
इससे पहले राहुल ने अपने भाषण की शुरूआत करते हुए बताया कि उनकी मां सोनिया ने कहा कि मैं उनकी नहीं अपनी कहानी बताऊं। मैं आज आपको अपनी कहानी बताता हूं। उन्होंने अपनी दादी और अपने पापा से अपने रिश्ते का किस्सा सुनाया। राहुल ने पूरी कहानी में यह बताने की कोशिश की कि उन्हें उनकी दादी और पापा की मौत पर कैसा महसूस हुआ। उसके बाद वो राजनीति के मुद्दे पर आए और भाजपा पर भी निशाना साधा।
भाजपा देश में नफरत की राजनीति करती है
राहुल गांधी ने अपनी चुनावी सभा में भाजपा पर जमकर निशाना साधा और कहा कि भाजपा हमेशा से देश में नफरत की राजनीति करती आई है, भाजपा ने ही गुजरात, मुजफ्फरगनर में लोगों के अंदर नफरत पैदा की है। जब भी चुनाव आते हैं तो भाजपा आम लोगों के बीच गुस्सा पैदा करने की कोशिश करती है। उन्होंने कहा कि इस तरह की राजनीति से देश का कोई फायदा होने वाला नहीं है। राहुल ने कहा कि मैं इस तरह की राजनीति के बिल्कुल खिलाफ हूं।
हर युवा की जेब में राजनीतिक अधिकार भी हो
राहुल गांधी ने कहा कि वो चाहते हैं कि इस देश की राजनीतिक कमान सिर्फ कुछ नेताओं के हाथों में न होकर लाखों लोगों के हाथों में हो। उन्होंने कहा कि कुछ सालों में देश के हर युवा की जेब मोबाइल की तरह ही राजनीतिक अधिकार भी होंगे। देश की राजनीति को महिलाएं, युवा और गरीब लाखों लोग मिलकर चलाएंगे।
"दादी के हत्यारे मेरे साथ खेलते थे"
राहुल ने अपने बचपन के बारे में बताया कि मुझको और प्रियंका को काफी कानून-नियमों के बीच में जीना पड़ता था। मैं पापा (राजीव गांधी) से डरता था। लेकिन मेरी दादी (इंदिरा गांधी) हमेशा मेरी साइड लेती थी। राहुल ने इंदिरा गांधी के हत्यारों सतवंत सिंह और बेअंत सिंह के बारे में बताया कि उनमें से एक ने मुझे बैडमिंटन सिखाया। राहुल ने दादी और पिता की मौत के बारे में खुलकर बातें कीं। उन्होंने कहा कि मुझे दोनों की मौत से बड़ा धक्का लगा। मेरी छाती फट गई।
"कांग्रेस ने गरीबी और अधिकारों की राजनीति की है"
कांग्रेस की उपलब्धियों को गिनाते हुए राहुल ने कहा कि हमने देश को रोजगार का अधिकार दिया, खाद्य का अधिकार दिया है। कांग्रेस पार्टी ने पिछले नौ सालों में गरीबों और अधिकारों की राजनीति की है और आगे भी हम गरीबी और अधिकारों की राजनीति करेंगे। गरीब और अमीर को एक साथ मिलाकर देश को आगे बढ़ाना है।
"सभी को साथ लेकर देश को आगे बढ़ाना है"
भविष्य के बारे में बताते हुए कहा कि युवाओं का आने वाले समय में काफी रोजगार मिलेगा। दुनिया में ज्यादा से ज्यादा उत्पादन चीन में होता है। दुनिया के बड़े देश जापान, अमरीका, इंग्लैड, जर्मनी और इटली सब चाहते हैं कि चीन में उत्पादन हो लेकिन इसके साथ ही दूसरी जगह पर भी उत्पादन हो, जिससे रिस्क कम हो। हम चाह रहे हैं कि चीन की तरह ही हमारे देश में भी ज्यादा उत्पादन हो। इसके लिए हम देश के चारों कोनों में इंफ्राट्रक्चर डाले रहे हैं बिजली, पानी और सड़क बना रहे हैं। देश के जो पिछड़े इलाके हैं वहा भी उत्पादन इकाइयां लगाई जाएंगी। इसके साथ ही राजस्थान में भी कई उत्पादन इकाइयां लगने वाली हैं जिसकी वजह से यहां के युवाओँ को रोजगार मिलेगा। इसके लिए सबको एक साथ मिलकर काम करना है, पूरे देश को आगे ले जाना है।
"मौजूदा राजनीतिक ढांचे को बदलना होगा"
आज के राजनीतिक ढांचे को गलत बताते हुए राहुल ने कहा कि आने वाले समय में राजनीति ढांचे को बदलने की जरूरत है। आज के समय में देश की हर पार्टी को सौ, दो सौ और तीन तीन सौ लोग चलाते हैं, लेकिन मैं चाहता हूं कि देश की राजनीति को पूरा देश चलाए। इसे युवा, महिला, गरीब और अमीर सब लोग मिलकर चलाएं। मैं चाहता हूं देश में हर एक पार्टी की बागड़ोर कुछ हाथों में ना होकर सबके हाथ में हो। मुझे आशा है कि आने वाले समय में यह बदलाव होगा।
राहुल की खेड़ली में भी सभा
राहुल चूरू के बाद वे खेड़ली (अलवर) में रैली और जनसभाओं को संबोधित करेंगे। दोनों रैलियों में प्रदेश प्रभारी गुरूदास कामत, प्रदेशाध्यक्ष चन्द्रभान, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रभारी सचिव अशोक तंवर, मिर्जा इरशाद बेग एवं केन्दीय मंत्रियों सहित प्रमुख कांग्रेसजन उपस्थित रहेंगे।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें