विधानसभा आम चुनाव 2013 के दौरान अधिकाधिक प्रचार-प्रसार के लिए जिला कलक्टर ने किया पोस्टरो 

का विमोचन।

बाड़मेर, 23 अक्टूबर। विधानसभा चुनाव 2013 मंे मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए गंभीरता से कार्य करें। इसके लिए सभी सरकारी विभागांे एवं स्वीप से जुड़े संगठनांे को अधिकाधिक प्रचार-प्रसार करना होगा। यह बात जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलक्टर भानु प्रकाष एटूरू ने बुधवार को जिला मुख्यालय पर मतदाता जागरूकता संबंधित पोस्टरांे एवं स्टीकरांे के विमोचन के अवसर पर कही।
जिला कलक्टर ने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाताआंे को आगामी 1 दिसंबर को होने वाले मतदान के दौरान अधिकाधिक मतदान के लिए प्रेरित किया जाए। उन्हांेने स्वीप के जरिए आमजन मंे मतदाता जागरूकता संबंधित गतिविधियांे के आयोजन के निर्देश दिए। इस दौरान जिला कलक्टर भानु प्रकाष एटूरू, स्वीप के प्रभारी अधिकारी एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल.आर.गुगरवाल, अतिरिक्त जिला कलक्टर अरूण पुरोहित, भूमि अवाप्ति अधिकारी नखतदान बारहठ, बाड़मेर उपखंड अधिकारी राकेश कुमार शर्मा, स्पीप नोडल अधिकारी मुकेश पचैरी, लेखाकार चन्द्रमोहन कुलरिया उपस्थित थे। स्वीप के प्रभारी अधिकारी एल.आर.गुगरवाल ने बताया कि मतदाता जागरूकता संबंधित पोस्टरांे एवं स्टीकरांे को रिटर्निंग अधिकारियांे के जरिए सार्वजनिक स्थलांे यथा बस स्टेण्ड, रेलवे स्टेशन, पेट्रोल पंपांे, अस्पतालांे मंे चस्पा करवाने के निर्देश दिए गए हैं।
वाहनांे पर चस्पा होंगे स्टीकरः बाड़मेर जिले मंे मतदाताआंे को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए वाहनांे पर जागरूकता संदेश वाले स्टीकर चस्पा किए जाएंगे। इस संबंध मंे जिला परिवहन अधिकारियांे को निर्देशित किया गया है कि वे टैक्सी, टेंपो एवं अन्य वाहनांे पर जागरूकता संदेश वाले स्टीकर चस्पा करवाएं। इसी तरह रोडवेज की बसांे पर भी स्टीकर लगाएं जाएंगे।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top