वाटर रिसोर्स स्टेडी के लिए हुआ विदेष यात्रा के लिए चयन
जैसलमेर , 10 अक्टूबर
राज्य सरकार द्वारा आस्ट्रेलिया में वाटर रिसोर्स स्टेडी के लिए प्रदेष के विभिन्न विभागों से 8 अधिकारियों का चयन किया गया है। इन अधिकारियों में पोकरण में अधिषाषी अभियन्ता जलदाय के पद पर कार्यरत दिनेष नागौरी का भी इस विदेष यात्रा के लिए चयन हुआ है जो आस्ट्रेलिया मे जाकर वाटर रिसोर्स स्टेडी करेंगे।
अधिषाषी अभियन्ता नागौरी ने बताया कि वे आस्ट्रेलिया की विदेष यात्रा के दौरान यूरोपियन कमीषन द्वारा प्रस्तावित वाटर एक्सपोजर स्टेडी के लिए आस्ट्रेलिया के विभिन्न शहरों का भ्रमण कर वहा की पेयजल वितरण एवं जल प्रबन्धन व्यवस्था की विस्तार से अध्ययन करेंगे।
अधिषाषी अभियन्ता दिनेष नागौरी अक्टूम्बर माह में 10 दिवस की राजकीय यात्रा पर आस्ट्रेलिया जायेगे एवं वहां जल प्रबन्धन के बारे मे विस्तार से अध्ययन करेंगे। नागौरी का विदेष यात्रा पर चयन होने से जलदाय विभाग के अधिकारियों ने उन्हें हार्दिक बधाई दी।
नागौरी लम्बे समय से जैसलमेर एवं पोकरण मे जलदाय विभाग में कार्यरत है एवं उन्होंने अपनी कार्य कुषलता से जिले में पेयजल प्रबन्धन में अच्छी भूमिका निभाई है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें