रणबीर और कैट अगले साल करेंगे शादी! 
मुंबई।
बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ के लिए 2014 खास हो सकता हैं। खबर है कि अगले साल बॉलीवुड के ये दोनों सुपरस्टार शादी के बंधन में बंध सकते हैं।
हाल ही में रणबीर कपूर ने मीडिया के सामने साफ तौर पर यह स्वीकार कर चुके हैं कि उनके और कैट के बीत रिश्ता काफी करीबी है। 
वह कह चुके हैं कि उनके लिए कैटरीना खास हैं और वे उनके लिए कुछ भी कर सकते हैं। इससे पहले भी दोनों कई बार सेक्रेट तौर पर हॉलीडे इंजॉय कर चुके हैं।
स्पेन के बीच पर जब दोनों की तस्वीरें सामने आई तो भी रणबीर ने खुले तौर पर उन्हें स्वीकार किया। हालांकि, साथ में निजता का हवाला देकर उन्हें प्रसारित न करने की अपील भी की थी।
 
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें