गुस्से में आसाराम के भक्त, आश्रम को फूंका
वलसाड़।
दुष्कर्म के आरोप में जेल की हवा खा रहे आसाराम के पूर्व अनुयायियों ने गुजरात में वलसाड़ के पारिया गांव में स्थित आश्रम में मंगलवार को आग लगा दी।
आश्रम का कुछ हिस्सा जलकर खाक हो गया। आश्रम में बनी आसाराम की शांति कुटीर को भी आग के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने समर्थकों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
साधकों ने मना कर दिया, जिससे पिछले हफ्ते से जमीन मालिकों और साधकों में टकराव चल रहा था। मंगलवार को जमीन मालिकों ने अपने परिचितों के साथ मिलकर आश्रम में आग लगा दी।
दूसरी ओर, सूरत की महिला के साथ दुष्कर्म के मामले में रिमाण्ड पूरी होने के बाद गांधीनगर अदालत से मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेजे गए आसाराम को गुजरात पुलिस देर शाम जोधपुर ले गई।
आसाराम को सड़क मार्ग से पुलिस के करीब डेढ़ दर्जन वाहनों के काफिले के साथ कड़ी सुरक्षा में जोधपुर ले जाया गया। गुुजरात पुलिस आसाराम को गत 14 अक्टूबर को जोधपुर से ट्रांसफर वारंट के आधार पर विमान से अहमदाबाद लेकर आई थी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें