श्रेष्ठ कार्य करने वाले जिला स्तरीय अधिकारियों को मिलेगा नकद पुरस्कार
बाडमेर, 22 अक्टूबर। विधानसभा चुनाव 2013 के दौरान जिलों में स्वीप योजनान्तर्गत उत्कृष्ठ कार्य करने वाले तीन सर्वश्रेष्ठ जिलों एवं रिटर्निंग अधिकारियों को नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी भानु प्रकाष एटूरू ने बताया कि इस नकद पुरस्कार योजना के अन्तर्गत चयनित तीन सर्वश्रेष्ठ जिलों के जिला निर्वाचन अधिकारियों, उप जिला निर्वाचन अधिकारियों, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद एवं अध्यक्ष जिला स्तरीय स्वीप कमेटी तथा स्वीप नोडल अधिकारियों को पुरस्कार दिए जाएगें। उन्होने बताया कि प्रथम पुरस्कार की राशि जिला निर्वाचन अधिकारी हेतु इकावन हजार तथा उप जिला निर्वाचन अधिकारी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद एवं अध्यक्ष जिला स्तरीय स्वीप समिति व स्वीप नोडल अधिकारी हेतु इकतीस हजार निर्धारित की गई है। इसी प्रकार द्वितीय पुरस्कार की राशि जिला निर्वाचन अधिकारी हेतु इग्तालीस हजार तथा उप जिला निर्वाचन अधिकारी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद एवं अध्यक्ष जिला स्तरीय स्वीप समिति व स्वीप नोडल अधिकारी हेतु इक्कीस हजार तथा तृतीय पुरस्कार की राशि जिला निर्वाचन अधिकारी हेतु इक्तीस हजार तथा उप जिला निर्वाचन अधिकारी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद एवं अध्यक्ष जिला स्तरीय स्वीप समिति व स्वीप नोडल अधिकारी हेतु ग्यारह हजार रूपये निर्धारित की गई है। इन पुरस्कारों के लिए वोटर टर्न आउट में विधानसभा चुनाव 2008 के मुकाबले विधानसभा चुनाव 2013 में 10 प्रतिशत से अधिक वृद्धि वाले जिले पात्र होंगे परन्तु जिन जिलों में गत विधानसभा चुनावों में वोटर टर्न आउट 75 प्रतिशत या उससे अधिक था वे 5 प्रतिशत वृद्धि होने पर भी पात्र माने जाएगें।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सर्वश्रेष्ठ तीन जिलों के लिए पुरस्कारों का निर्णय चुनाव प्रक्रिया समाप्ति के उपरान्त निर्धारित मापदण्ड के आधार पर किया जाएगा। उन्होने बताया कि विधानसभा चुनाव 2008 के मुकाबले विधानसभा चुनाव 2013 के दौरान मतदान के प्रतिशत में कम से कम 10 प्रतिशत वृद्धि होनी चाहिए परन्तु गत चुनावों में 75 प्रतिशत या अधिक वोटर टर्न हाउट वाले जिलों में कम से कम 5 प्रतिशत वृद्धि होना चाहिए। इस हेतु मूल्यांकन का आधार 10 प्रतिशत वृद्धि पर 10 अंक, 10 प्रतिशत से अधिक प्रत्येक 1 प्रतिशत वृद्धि पर 1 अंक रहेगा। उन्होने बताया कि विधानसभा क्षेत्र के वोटर टर्न आउट में 10 प्रतिशत या उससे अधिक की वृद्धि वाले प्रत्येक रिटर्निग अधिकारी को ग्यारह हजार रूपये नकद पुरस्कार दिया जाएगा। इस संबंध में मापदण्ड विधानसभा चुनाव 2008 के मुकाबले विधानसभा चुनाव 2013 में मतदान के प्रतिशत में 10 प्रतिशत या उससे अधिक की वृद्धि अर्जित करने वाले समस्त निटर्निग अधिकारी, परन्तु जिन विधानसभा क्षेत्रों में गत विधानसभा चुनावों में वोटर टर्न आउट 75 प्रतिशत या अधिक था, उनके लिए 5 प्रतिशत वृद्धि का मापदण्ड रहेगा।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें