जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रकोष्ठ प्रभारियों को दिए निर्देश

प्रतापगढ़, 8 अक्टूबर/ जिला निर्वाचन अधिकारी (जिला कलक्टर) रतन लाहोटी ने विधान सभा निर्वाचन से जुडे़ प्रकोष्ठों के प्रभारियों एवं सहायक प्रभारी अधिकारियों से पूरी मुस्तैदी से काम करने का आह्वान किया है।

जिला निर्वाचन अधिकारी लाहोटी ने मंगलवार को प्रतापगढ़ मिनी सचिवालय में निर्वाचन से संबंधित प्रकोष्ठों के प्रभारियों एवं सहायक प्रभारियों की जिला स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह आह्वान किया।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने आदर्श आचार संहिता की अक्षरशः पालना सुनिश्चित करने, स्वीप योजना के अतंर्गत मतदाता जागरूकता के लिए प्रभावी वातावरण निर्माण, निर्वाचन की वांछित सूचनाओं के समय पर सम्पे्रषण व ऑन लाईन अपडेशन, प्रकोष्ठों की गतिविधियों को व्यापकता देने, निर्वाचन प्रबंधन कार्ययोजना के अनुरूप कार्य सम्पादन, निर्वाचन वैब साईट को अद्यतन रखने, सभी कार्मिकों व अधिकारियों के नाम मतदाता सूची में होना सुनिश्चित करने आदि के निर्देश दिए।

पांच रथों से होगा मतदाता जागरुकता अभियान

जिला निर्वाचन अधिकरी ने स्वीप योजना के अन्तर्गत मतदाता जागरण पर सर्वाधिक जोर दिया व बताया कि इसके लिए जिले में पांच मतदाता जागरूकता रथ संचालित किये जाएंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने यह भी निर्देश दिए कि निर्वाचन से संबंधित बैठकों मे सभी प्रकोष्ठों के अधिकारियों व कार्मिकों के लिए 4-5 ईवीएम रखकर ईवीएम संचालन का प्रशिक्षण दिया जाए।

एडीएम ने बताया एक्शन प्लान

बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर रामचन्द्र खराड़ी ने प्रतापगढ़ जिले में विधानसभा चुनाव से संबंधित एक्शन प्लान व अब तक संपादित गतिविधियों पर विस्तार से जानकारी दी।

जिला परिषद् की मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीमती वीना लाहोटी सहित विभिन्न प्रभारियों एवं सहायक प्रभारियों ने अपने से संबंधित प्रकोष्ठों की जानकारी दी व वांछित जानकारी से अवगत कराया।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी श्रेणियों के ऑब्जर्वर्स के लिए तमाम व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने, पृथक से प्रकोष्ठ स्थापित करने, प्रकोष्ठों के स्तर पर सक्रिय कार्यवाही करने, डाक मतपत्र की सभी के लिए व्यवस्था करने, निर्वाचन से संबंधित नियंत्रण कक्षों का प्रभावी संचालन करने को कहा।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी रामचन्द्र खराड़ी ने निर्वाचन आयोग के निर्देशों का समय पर पालन करने के प्रति सख्ती से काम करने के निर्देश दिए। उन्होंने चुनाव प्रबंधन योजना के अनुरूप गंभीरता से काम करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही खराड़ी ने स्वीप योजना के प्रभावी क्रियान्वयन और आकस्मिक परिस्थितियों में वैकल्पिक व्यवस्थाएं पहले से सुनिश्चित कर लिए जाने के निर्देश दिए। खराड़ी ने डाक मतपत्रों से संबंधित व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने में ज्यादा गंभीरता व समयबद्धता दर्शाने के लिए कहा।

बैठक में सभी प्रकोष्ठों के प्रभारियों व सहायक प्रभारी अधिकारियों को निर्वाचन आयोग से संबंधित ताजा निर्देशों की जानकारी दी गई।

समन्वय रखें

समीक्षा बैठक में सभी प्रकोष्ठों के अधिकारियों व प्रभारियों सहायक प्रभारियों से कहा गया कि वे सतत् समन्वय व सम्पर्क बनाये रखें तथा सामूहिक एवं व्यक्तिगत उत्तरदायित्वों के साथ ही सकारात्मक मानसिकता से से चुनावी कार्य संपादन करें।

बिजली कनेक्शन लें

लाहोटी ने स्कूलों में स्थापित होने वाले सभी मतदान केन्द्रों को बिजली कनेक्शन से जोड़ने के निर्देश दिए। लाहोटी ने कहा कि सभी मतदान केन्द्रों को नियमानुसार बिजली से जोड़ा जाए। जिला शिक्षा अधिकारियों से कहा गया कि वे बिजली कनेक्शन के लिए कार्यवाही करें। इसी प्रकार पानी, बिजली व टेलीफोन से जुड़े विभागो से कहा गया कि वे समन्वय बनाए रखें।

सूचनाएँ बुधवार तक प्रस्तुत करनी जरूरी

उप जिला निर्वाचन अधिकारी रामचन्द्र खराड़ी ने कहा कि सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि विधानसभा आम चुनाव-2013 के लिये मतदान/मतगणना अधिकारियों एवं कर्मचारियों का डाटाबेस तैयार किये जाने के लिए सूचनाएं नौ अक्टूबर बुधवार को अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।

इस बारे में जारी निर्देशों में कहा गया है कि कार्यरत समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ऑनलाईन/ऑफलाईन सूचना में जिन अधिकारी /कर्मचारियों के पहचान पत्र क्रमांक दर्ज नहीं किये गये हैं। उन सभी अधिकारियों /कर्मचारियों का पहचान पत्र क्रमांक 09 अक्टूबर 2013 तक आवश्यक रूप से जिला सूचना विज्ञान अधिकारी (डी.आई.ओ.-एन.आई.सी.) कमरा न. 114, मिनी सचिवालय प्रथम तल में भिजवाया सुनिश्चित करें।

प्रतापगढ़ - आदर्श आचार संहिता की सख्ती से पालना के निर्देश

उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर रामचन्द्र खराड़ी ने जिले के सभी उपखण्ड अधिकारियों, तहसीलदारों, विकास अधिकारियों एवं प्रतापगढ़ नगर परिषद के आयुक्त को निर्देश दिए हैं कि आदर्श आचार संहिता की अपने-अपने क्षेत्र में सख्ती से पालना करें।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top