ब्लाक कांग्रेस कमेटी, बाड़मेर शहर की बैठक आयोजित
बाड़मेर। ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी, बाड़मेर शहर की बैठक ब्लाॅक अध्यक्ष नजीर मोहम्मद की अध्यक्षता में कांग्रेस कार्यालय में प्रातः 11 बजे आयोजित हुई। बैठक में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार 2 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक पार्टी द्वारा शांति सद्भावना एवं भाईचारा कार्यक्रमों का सफल क्रियान्वयन एवं आयोजन करने सम्बन्धी विषय पर रूपरेखा बनाई गई।
ब्लाॅक अध्यक्ष नजीर मोहम्मद ने बताया कि 8 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक गांव व वार्डों का कार्यक्रम बनाया गया। इन कार्यक्रमों में ग्राम पंचायत मुख्यालयों, राजस्व ग्रामों एवं शहर के वार्डों में बैठकें आयोजित कर केन्द्र की यू.पी.ए. एवं राज्य की कांग्रेस सरकार की उपलब्धियां, उनके द्वारा करवाये गये विकास कार्यों, जन कल्याण की योजनाओं का प्रचार-प्रसार कर आम जन को जानकारी दी जायेगी।
आज की बैठक में नगर अध्यक्ष दमाराम परमार, जिला उपाध्यक्ष मूलाराम मेघवाल, यज्ञदत्त जोशी, प्रवक्ता गोविंद थोरी, ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष पुरूषोत्तम खत्री, कोषाध्यक्ष दीपक परमार, महामंत्री रफीक खिलजी, किशोर शर्मा, दुर्जनसिंह, रिड़मलसिंह, पीताम्बर सोनी, विक्रमसिंह, मोहन सोलंकी, मगराज सैन, राकेश खत्री, हरनारायण रामावत, महादेवसिंह, कन्हैयालाल जोशी, जेठाराम जांगिड, जगजीवनराम, खुमाणसिंह, कालूनाथ, सुखराम जैन, अनिल जोशी, आनंद शर्मा, महादानसिंह, बाबूसिंह, नवलाराम चैधरी आदि उपस्थित थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें