राहुल का नारा "पेट भर के खाएंगे, कांग्रेस को ही लाएंगे"
लखनऊ/नई दिल्ली। "पेट भर के खाएंगे, कांग्रेस को ही लाएंगे" अब कांग्रेस का नया चुनावी नारा होगा। यह नारा कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को समारोह में दिया। लोगों को भोजन का अधिकार देने के सरकार के कदम का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी का पुराना नारा "आधी रोटी खाएंगे कांग्रेस को जिताएंगे" 

वर्तमान माहौल में प्रासंगिक और कारगर नहीं रह गया है। इसलिए अब नया नारा दिया गया है "पेट भर के खाएंगे, कांग्रेस को ही लाएंगे"। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून का जिक्र करते हुए कहा कि पहले लोगरात में भूखेे पेट सो जाते थे लेकिन अब हमने उन्हें भोजन का अधिकार दिया है। 

उप्र में राहुल शुरू करेंगे प्रचार

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी बुधवार को अलीगढ़ में चुनावी जनसभा के जरिए उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान की शुरूआत करेंगे। राहुल बुधवार को पहले अलीगढ़ में और फिर दोपहर बाद रामपुर में चुनावी रैलियां करेंगे। माना जा रहा है कि वह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और समाजवादी पार्टी (सपा) को अपने निशाने पर रखेंगे।

उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष निर्मल खत्री ने बताया कि इन रैलियों में पार्टी नेता खाद्य सुरक्षा और भूमि अधिग्रहण विधेयक को पारित करने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को धन्यवाद ज्ञापित करेंगे और इनके विस्तृत लाभ के संबंध में आम जनता को अवगत कराएंगे। इन जनसभाओं को राहुल गांधी मुख्य अतिथि होंगे।

खत्री ने बताया कि रैलियों को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है। हमें उम्मीद है कि लाखों लोग इन रैलियों में राहुल गांधी को सुनने आएंगे। उल्लेखनीय है कि भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी 19 अक्टूबर से प्रदेश में चुनाव प्रचार अभियान का आगाज करेंगे।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top