मतदान जागरूकता को रवाना हुई लोकतंत्र एक्सप्रेस

बाड़मेर जिले मंे मतदान जागरूकता का संदेष देने को जिला कलक्टर ने लोकतंत्र एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
बाड़मेर,17 अक्टूबर। बाड़मेर जिले मंे मतदाताआंे तक मतदान जागरूकता संदेष पहुंचाने के लिए गुरूवार को जिला कलक्टर भानु प्रकाष एटूरू ने लोकतंत्र एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 
इस अवसर पर जिला कलक्टर भानु प्रकाष एटूरू ने कहा कि निर्वाचन आयोग की मंषा के अनुरूप मतदाता जागरूकता के कार्यक्रमांे का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी मंे बाड़मेर जिले के दूरदराज इलाकांे मंे लोकतंत्र एक्सप्रेस पहुंचकर मतदान जागरूकता का संदेष देगी। इस दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल.आर.गुगरवाल, अतिरिक्त जिला कलक्टर अरूण पुरोहित, क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी नरेन्द्र तनसुखानी, जिला सूचना एवं जन संपर्क अधिकारी श्रवण चैधरी, स्वीप नोडल अधिकारी मुकेष पचैरी, नेहरू युवा केन्द्र के राजेन्द्र पुरोहित उपस्थित थे। स्वीप के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल.आर.गुगरवाल ने बताया कि यह लोकतंत्र एक्सप्रेस दूरदराज के साथ पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान कम मतदान वाले इलाकांे मंे मतदान के प्रति जागरूकता का संदेष देगी। इसके अलावा जन जागरण के लिए जागरूकता रैलियांे, प्रतियोगिताआंे के साथ फिल्म प्रदर्षन किया जाएगा। इस दौरान मतदाताआंे से संकल्प पत्र भी भरवाएं जाएंगे।
क्या है लोकतंत्र एक्सप्रेस: मतदान के प्रति जागरूकता का संदेष देने वाली लोकतंत्र एक्सप्रेस मंे आडियो-वीडियो के जरिए प्रचार-प्रसार के साथ जागरूकता संदेष देने वाली प्रचार सामग्री वितरित की जाएगी। फिल्म प्रदर्षन, पोस्टर प्रदर्षनी, नुक्कड़ नाटक के साथ मतदान के प्रति जागरूकता वाले संकल्प पत्र भरवाएं जाएंगे।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top