अधिकाधिक मतदान करें ग्रामीणः गुगरवाल

-स्वीप के तहत भाड़खा मं हुआ जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन,विभिन्न प्रतियोगिताआंे के साथ मतदान करने का संकल्प दिलाया।
बाड़मेर, 17 अक्टूबर। ग्रामीण अधिकाधिक मतदान करें। जिनकी आयु 1 जनवरी 2013 तक 18 वर्ष की हो गई है वो अपना नाम मतदान सूची मंे शामिल करवाएं। इसके लिए प्रपत्र-6 मंे आवेदन किया जा सकता है। ग्रामीणांे को अधिकाधिक मतदान करके लोकतंत्र को मजबूत बनाने मंे अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए। यह बात स्वीप के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल.आर.गुगरवाल ने गुरूवार को सीनियर माध्यमिक विद्यालय भाड़खा मंे आयोजित जागरूकता कार्यक्रम के दौरान कही। कार्यक्रम का आयोजन जिला निर्वाचन विभाग, क्षेत्रीय प्रचार निदेषालय एवं नेहरू युवा केन्द्र के संयुक्त तत्वावधान मंे किया गया।
इस दौरान गुगरवाल ने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान मतदान के प्रति ग्रामीणांे मंे जागरूकता के लिए निर्वाचन आयोग के निर्देषानुसार कई कार्यक्रमांे का आयोजन किया जा रहा है। उन्हांेने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान पहली बार मतदाताआंे के घर तक फोटोयुक्त मतदान पर्ची पहुंचाई जाएगी। ताकि मतदान केन्द्र को लेकर मतदाता भ्रमित नहीं हो। उन्हांेने मतदाता सूची मंे नाम जुड़वाने, मतदान की प्रक्रिया के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान स्वीप के नोडल अधिकारी मुकेष पचैरी ने स्वीप के बारे मंे विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि चुनाव आयोग के निर्देषानुसार कम वोटर टर्न आकार वाले मतदान केन्द्रांे वाले इलाकांे मंे मतदाताआंे को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। पचैरी ने कहा कि अब नए प्रावधान के तहत ईवीएम मषीन मंे उम्मीदवारांे की सूची के सबसे अंत मंे एनओटीए कोई नहीं का विकल्प होगा। जो मतदाता ईवीएम मंे उल्लेखित उम्मीदवारांे मंे से किसी को भी अपना वोट नहीं देना चाहते है वे एनओटीए का बटन दबा सकते है। इस तरह के वोट कोई वोट नहीं के तौर पर गिने जाएंगे और इनमंे परिणामांे पर कोई असर नहीं पडे़गा। इस अवसर नेहरू युवा केन्द्र के राजेन्द्र पुरोहित, प्रधानाध्यापक रूपाराम,जन प्रतिनिधि नथाराम, ग्रामसेवक मेहराराम, भुवनेष जोषी, कन्हैयालाल राठौड़, मूलाराम समेत कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
जागरूकता रैली का आयोजनः भाड़खा मंे मतदान के प्रति आमजन मंे जागरूकता का संदेष देने के लिए जागरूकता रैली निकाली गई। जागरूकता रैली को मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल.आर.गुगरवाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली मंे षामिल विद्यार्थियों ने मजबूत लोकतंत्र के लिए मतदान जरूरी, वोट डालना बहुत जरूरी,चाहे हो कोई मजबूरी, सरीखे नारांे के जरिए जागरूकता का संदेष दिया।
प्रतियोगिताआंे का आयोजनः जागरूकता कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय प्रचार निदेषालय की ओर से मतदान की प्रक्रिया एवं जागरूकता का संदेष देने वाली प्रतियोगिताआंे का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के दस विजेताआंे को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top