भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दस केन्द्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त
बाडमेर, 29 अक्टूबर। विधानसभा चुनाव 2013 निष्पक्ष एवं स्वतन्त्र रूप से सम्पन्न कराने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा बाडमेर जिले में दस केन्द्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त किए है। इनमें प्रत्येक विधानसभा पर एक-एक सामान्य पर्यवेक्षक, दो व्यय पर्यवेक्षक तथा एक जागरूकता पर्यवेक्षक शामिल है।

जिला निर्वाचन अधिकारी एटूरू ने बताया कि जिले में नियुक्त सभी केन्द्रीय चुनाव पर्यवेक्षको ंके लिए सम्पर्क अधिकारी नियुक्त किये गये है। उन्होने बताया कि केन्द्रीय पर्यवेक्षक एस. एन. कोल्यार के लिए प्रेम प्रकाश व्यास, राजीव कुमार मित्तल के लिए विक्रमसिंह, के.बी. सिंह के लिए चैबेलाल मीना, राजेन्द्र कुमार शर्मा के लिए भंवरदान बिठू, वी. राथीसन के लिए महेन्द्र पालीवाल, भोलाराम के लिए अनोपाराम दहिया तथा रमेश कुमार जेराजबही माकडिया के लिए भवानीसिंह देथा को सम्पर्क अधिकारी नियुक्त किया गया है। उन्होने बताया कि श्रीमती नानू भसीन के लिए श्रवण चैधरी, सुशील पाल के लिए एस.पी. माथुर तथा शैलेन्द्र कुमार देशमुख के लिए भंवरलाल चैधरी को सम्पर्क अधिकारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।
एटूरू ने बताया कि सभी केन्द्रीय चुनाव पर्यवेक्षकों का प्रवास सर्किट हाउस बाडमेर में रहेगा जहां उनसे किसी भी प्रकार की चुनाव संबंधी समस्या या शिकायत या सुझाव के लिए सम्पर्क साधा जा सकता है। केन्द्रीय पर्यवेक्षकों से संबंधित कार्यो के लिए उनके सम्पर्क अधिकारियों से भी मिला जा सकता है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें