राजस्थान समेत पांच राज्यों में चुनावी बिगुल
नई दिल्ली।
चुनाव आयोग ने पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए तारीखों को ऎलान कर दिया है।राजस्थान में एक दिसंबर को मतदान होगा।दिल्ली में एक प्रेस सम्मेलन में मुख्य चुनाव आयुक्त वी एस संपत ने तारीखों की घोषणा की।
दिल्ली, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और मिजोरम में विधानसभा चुनाव एक चरण में होंगे। वहीं नक्सल प्रभावित छत्तीसगढ़ में मतदान 2 चरणों मतदान होगा।
दिल्ली और मिजोरम में मतदान एक ही दिन 4 दिसंबर को होगा। राजस्थान में मतदान 1 दिसंबर को और मध्य प्रदेश में 25 नवंबर को वोटिंग होगी । सभी राज्यों में वोटों की गिनती एक साथ 8 दिसंबर को होगी।
चुनाव आचार संहिता हो गई लागू
मुख्य निर्वाचन आयुक्त वीएस संपत ने कहा कि चुनाव आचार संहिता भी तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है। इस बार साफ-सुथरे चुनाव की ओर एक और कदम बढ़ाते हुए चुनाव खर्च की निगरानी कराने के साथ ही जागरूकता पर्यवेक्षकों को भी तैनात किया जाएगा।
वोटरों को "कोई नहीं" का विकल्प मिलेगा
चुनाव आयुक्त के मुताबिक, सभी राज्यों में ईवीएम से मतदान होगा साथ ही वोटरों को "कोई नहीं" का विकल्प मिलेगा। पांच राज्यों में कुल 630 विधानसभा सीटों के लिए होने वाले चुनाव में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे।
एक लाख 30 हजार पोलिंग बूथ बनाए जाएंगे
संपत ने कहा कि मतदाना पहचान पत्र बनाने का काम पूरा हो गया है। पांच राज्यों में होने वाले चुनावें के लिए एक लाख 30 हजार पोलिंग बूथ बनाए जाएंगे।
सभी राज्यों में कुल मिलाकर 11 करोड़ मतदाता हैं। देखना होगा कि इन 11 करोड़ मतदाताओं में से कितने लोग वोट देने आएंगे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें