राजस्थान को मिली तीन सौगातें 

जयपुर/अजमेर। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने शनिवार को राजस्थान को तीन सौगातें दीं। उन्होंने अजमेर के किशनगढ़ में एयरपोर्ट और जयपुर में मेट्रो के प्रथम चरण के भूमिगत ट्रैक का शिलान्यास तथा जवाहर लाल नेहरू मिशन के तहत राजस्थान की परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित किया। उन्होंने कहा, देश के सौ छोटे शहर-कस्बों को वष्ाü 2020 तक हवाई सेवा से जोड़ा जाएगा। किशनगढ़ इस योजना का पहला एयरपोर्ट होगा।

किशनगढ़ के सुमेर क्लब में जनसभा में मनमोहन ने कहा, पहले हवाई यात्रा अमीरों तक सीमित थी। अब आमजन की जरूरत हो गई है। राजस्थान ने इसकी अहमियत समझी। जयपुर में शहर पुलिस लाइन में सभा में प्रधानमंत्री ने उम्मीद जाहिर की कि जयपुर मेट्रो शहर में सार्वजनिक परिवहन की बड़ी जरूरत पूरी करेगा।

उन्होंने राजस्थान में सौर ऊर्जा मिशन के तहत हुए काम को भी बड़ी उपलब्घि बताया। उन्होंने जयपुर-दिल्ली एक्सप्रेस-वे को प्राथमिकता से पूरा करने की बात भी कही और बताया, इससे जयपुर से दिल्ली का सफर दो घंटे में पूरा होगा। राजस्थान में परियोजनाओं को समय पर पूरा करने के लिए मनमोहन ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को बधाई दी।

तीन सौगातें
1. जयपुर में भूमिगत मेट्रो का शिलान्यास
2. जवाहर लाल नेहरू मिशन की राजस्थान पç रयोजनाएं राष्ट्र को समर्पित 
3. किशनगढ़ में एयरपोर्ट का शिलान्यास


नफरत से नहीं मिलता फायदा 
किशनगढ़ में मनमोहन सिंह ने कहा, अजमेर-पुष्कर धार्मिक व आध्यात्मिक नगरी है। देश के कुछ हिस्सों में सांप्रदायिक हिंसा का माहौल फैला है, लेकिन नफरत और उन्माद से कभी फायदा नहीं मिलता। हमें प्राचीन परंपराओं और मान्यताओं का आदर करना चाहिए।

राम-अल्लाह सबके हैं...
सभा में केन्द्रीय अक्षय ऊर्जा मंत्री फारूख अब्दुल्ला ने कहा कि राजस्थान जल्द ही पूरे देश को बिजली देगा। उन्होंने कहा कि राम और अल्लाह सबके हैं। तरक्की तभी होगी जब हम सब दोस्ती रखेंगे। 

महंगाई हमारी चिंता- गहलोत
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, बढ़ती महंगाई चिंता का विषय है। इससे राहत देने के लिए सरकार ने बहुत कुछ किया है। उन्होंने कहा केन्द्र सरकार की नीतियों के कारण सभी राज्यों का वित्तीय प्रबंधन अच्छा चल रहा है और हम मेट्रो, टनल जैसे काम कर पाने का साहस कर रहे हैं। 

धारीवाल का मोदी पर निशाना
स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल ने नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि जो नेता विकास की गाथा गाते फिरते हैं, उनके राज्य में मेट्रो नहींं चली। जबकि जयपुर में तीन साल में मेट्रो चल गई।

राजभवन में विश्राम, भोजन 
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने शनिवार को राजभवन में थोड़ी देर विश्राम कर अकेले ही भोजन किया। वे शाम करीब साढ़े चार बजे दिल्ली रवाना हो गए। लंच में अंजीर की खीर, गुलाब जामुन, आइसक्रीम, पनीर की भुर्जी, दाल, भिण्डी की सब्जी व नान थे।


मन को दिखाए काले झंडे
जयपुर और किशनगढ़ में प्रधानमंत्री का काले झंडे दिखाकर विरोध भी हुआ। जयपुर में सभा के दौरान भाजयुमो कार्यकर्ताओं की नारेबाजी और काले झंडे दिखाने से माहौल में एक बारगी खलबली मच गई। मुख्यमंत्री का संबोधन शुरू होते ही इन कार्यकर्ताओं ने नागर की गिरफ्तारी को लेकर पोस्टर भी लहराए और नारेबाजी की। प्रधानमंत्री के भाषण के दौरान भी नारेबाजी हुई। पुलिस ने शांतिभंग के आरोप में चार युवकों को गिरफ्तार किया है। किशनगढ़ में पुलिस ने भाजपा कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया।

पीएम की सभा में दो बार हंगामा
भूमिगत मेट्रो कॉरिडोर के शिलान्यास समारोह के लिए आयोजित प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह की जनसभा में नारेबाजी हुई और काले झंडे दिखाए गए। शहर पुलिस लाइन स्टेडियम में हुई सभा में सुरक्षा व्यवस्था को धता बता भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ता घुस गए और प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के भाष्ाण के दौरान दो बार नारेबाजी कर काले झंडे व पोस्टर लहराए। 

अचानक हुए इस घटनाक्रम से हड़बड़ाई पुलिस ने चार युवकों बलराम जाट, राधागोविंद, राकेश जाट एवं हमीर सिंह को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। प्रदर्शनकारी दुष्कर्म के आरोपी पूर्व मंत्री बाबूलाल नागर की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। युवक "दुष्कर्मी बाबूलाल नागर को गिरफ्तार करो" "प्रधानमंत्री-मुख्यमंत्री जवाब दें" जैसे नारे लगा रहे थे। घटना से सकते में आई पुलिस ने भीड़ में बैठी एक महिला का काला पर्स भी ले लिया। इस सम्बंध में जयपुर शहर सांसद महेश जोशी का कहना है कि चार लोगों के विरोध को नहीं बल्कि सरकार की उपलब्घियों को जनता से मिले समर्थन को देखिए।

देखा जयपुर मेट्रो का सफर
वैदिक मंत्रोच्चार के बीच प्रधानमंत्री ने चांदपोल मेट्रो स्टेशन के संसार चंद्र रोड वाले प्रवेश द्वार के पास शिलान्यास पिका का अनावरण कर भूमिगत कॉरिडोर के निर्माण कार्य की शुरूआत की। इस मौके पर उन्होंने जयपुर मेट्रो रेल परियोजना की प्रदर्शनी का अवलोकन किया। 

मदद का दिया आश्वासन
चांदपोल स्टेशन पर फोटो प्रदर्शनी का अवलोकन करते समय पीएम ने नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल को आश्वस्त किया कि केंद्र सरकार जयपुर मेट्रो परियोजना को पूरा सहयोग देगी। 

महापौर ने की शिकायत
महापौर ने निमंत्रण पत्र पर नाम नहीं लिखने पर यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिख कर राज्य सरकार पर कांग्रेस की महापौर को अपमानित करने का आरोप लगाया है।

राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन
धरोहर बचाओ समिति के पदाधिकारियों ने शनिवार दोपहर भूमिगत मेट्रो ट्रेक शिलान्यास के विरोध में जुलूस निकाला। समिति के पदाधिकारियों ने एडिशनल डीसीपी सुनील कुमार विश्नोई को कोतवाली थाना में राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top