मरीज की जांच डाक्टर को पड़ी भारी
अस्पताल परिसर से गाड़ी चोरी
बाड़मेर। बाड़मेर के राजकिय चिकित्सालय में स्त्री रोग विषेषज्ञ डा. खेताराम सोनी का अस्पताल परिसर में अपने एक मरीज की जांच करना बेहद भारी पड़ता नजर आया। महज 10 मिनिट की मरीज जांच के बाद अज्ञात चोर एनकी मोटरसार्इकिल को अस्पताल परिसर से पार कर गया। जानकारी के मुताबिक राजकीय चिकित्सालय बाड़मेर में कार्यरत स्त्रीरोग विषेषज्ञ डा. खेताराम सोनी ने पुलिस थाना कोतवाली में मामला दर्ज करवाया कि 1 अक्टुबर की रात अस्पताल से आए आपातकालीन काल पर वह एक मरीज को देखने के लिए अस्पताल गए और जब दस मिनिट बाद वह वापस बाहर आए तो उनकी मोटर सार्इकिल सीबीजेड आर जे 04 2एम 0879 सिल्वर कलर को अज्ञात चोर चुरा कर ले जा चुका था। इस पर पुलिस थाना में मामला दर्ज करवाया गया जिसकी जांच हैड कानिस्टेबल शंभुराम को सौंपी गर्इ है।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top