मासूम की मौत,भीड़ ने बस फूंकी
समदड़ी।
समदड़ी में अजीत मार्ग पर शनिवार सुबह तेज रफ्तार बेकाबू बस ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में चार वर्षीय मासूम की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि बाइक चालक गंभीर घायल हो गया। घटना से गुस्साए लोगों ने बस में तोड़फोड़ कर उसे आग के हवाले कर दिया। ग्रामीणों के गुस्से तथा माहौल की नजाकत को देखते हुए आस-पास से पुलिस जाब्ते को यहां बुलाया गया। 
मासूम की मौत,भीड़ ने बस फूंकीशनिवार को लालिया गांव निवासी हड़मानराम पुत्र मांगाराम प्रजापत अपने चार वर्षीय पोते महेन्द्र पुत्र राणाराम को बाइक पर लेकर समदड़ी की तरफ आ रहा था। समदड़ी में प्रवेश के समय अजीत मार्ग पर सिवाना की ओर से तेज गति से आ रही निजी बस के चालक ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। बाइक के आगे बैठा मासूम महेन्द्र उछलकर गिर गया। तेज रफ्तार बेकाबू बस उसे कुचलती हुई आगे निकल गई। हड़मानराम गंभीर घायल हो गया।इसे उपचार के लिए जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल में भर्ती करवाया गया। 

भड़का गुस्सा 

हादसे के बाद भी चालक ने बस रोकने की जरूरत नहीं समझी। तेज रफ्तार से जा रही बस को करीब चार सौ फीट आगे लोगों ने जबरदस्ती रूकवाया। चालक याकूब खां पुत्र जेठे खां निवासी मेली मौके पर बस छोड़कर फरार हो गया, जिसे पुलिस ने बाद में गिरफ्तार किया। इस घटना के बाद यहां बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई।उन्होंने बस के शीशे तोड़कर इसमें आग लगा दी। अजीत मार्ग पर यातायात बंद हो गया।

आक्रोशित ग्रामीणों का आरोप था कि आबादी क्षेत्र व बाजार में इस बस की तेज रफ्तार के कारण पूर्व में भी कई दुर्घटनाएं हो चुकी है। अवगत करवाने पर भी प्रशासन की ओर से कार्रवाई नहीं की गई। दुर्घटना की सूचना के आधे घंटे बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने जलती बस में आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन बेकाबू भीड़ के विरोध के आगे पुलिस कुछ नहीं कर पाई। ग्रामीणों के आक्रोश व उग्र रूप को देखते हुए बालोतरा व मंडली से अतिरिक्त जाब्ता बुलवाया गया।

दोपहर पौने एक बजे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम प्रजापत, पुलिस उप अधीक्षक अमृत जीनगर, समदड़ी तहसीलदार बद्रीदान चारण व सिवाना तहसीलदार हनुमानराम चौधरी मौके पर पहुंचे। दोपहर 1 बजे बालोतरा से यहां पहुंची दमकल ने जलती बस में आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू की तो बेकाबू भीड़ ने जलती बस को बुझाने नहीं दिया। दमकल के पीछे लगे पाइप को खोलकर भीड़ ले गई। इसके बाद पुलिस व दमकल को यहां से बैरंग लौटना पड़ा।इसके करीब एक घंटे बाद प्रशासन ने ग्रामीणों से वार्ता कर समझाइश की। तब जाकर दमकल ने मौके पर पहुंचकर जलती बस में आग पर काबू पाया। 

वार्ता में बनी सहमति 

घटनास्थल पर वार्ता के दौरान करीब साढे पांच घंटे तक मासूम का शव सड़क पर पड़ा रहा। विधायक कानसिंह कोटड़ी, सरपंच बाबूलाल परिहार, तहसीलदार बद्रीदान चारण, हनुमानराम चौधरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम प्रजापत, पुलिस उप अधीक्षक अमृत जीनगर की मौजूदगी में वार्ता के दौरान ग्रामीणों ने पीडित परिवार को आर्थिक सहायता दिलाने तथा बस में तोड़फोड़ करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं करवाने की मांग की।

प्रशासन ने पीडित परिवार को मुख्यमंत्री कोष से नियमानुसार सहायता दिलवाने व तोड़फोड़ करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज नहीं करवाने का भरोसा दिलाया। इसके बाद मौके पर ही शव का पोस्टमार्टम करवाया गया। शाम चार बजे परिजनों ने शव प्राप्त किया। तब जाकर इस सड़क से यातायात सामान्य हो पाया। 

सरकार को भेजेंगे रिपोर्ट 

पीडित परिवार को नियमानुसार मुआवजा दिलवाने के लिए रिपोर्ट तैयार कर सरकार को भेजी जाएगी। जांच कर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। 
-बद्रीदान चारण, तहसीलदार चालक गिरफ्तार 

आरोपित बस चालक याकूब खां को गिरफ्तार कर लिया गया है। प्रकरण दर्ज कर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
-सीताराम प्रजापत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top