एशियन बास्केटबाल प्रतियोगिता में महिपालसिंह बने सर्वाधिक स्कोरर
बाड़मेर 
जिला बास्केटबाल संघ बाड़मेर के सचिव गेमरसिंह सोढ़ा ने बताया कि 25 सितम्बर से 04 अक्टूम्बर तक तीसरी यूथ एषियन बास्केटबाल प्रतियोगिता का आयोजन तेहरान ईरान में आयोजित की गई। प्रतियोगिता में भारतीय टीम का नेतृत्व ज्योति विद्यापीठ उण्ड़खा की कक्षा ग्याहरवी के छात्र महिपालसिंह ने किया। प्रतियोगिता में कुल 16 टीमो ने भाग लिया। प्रतियोगिता में भारतीय टीम ने 11वां स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में भारतीय टीम की सबसे बड़ी उपलब्धी यह रही की प्रतियोगिता मंे भारतीय टीम के कप्तान महिपालसिंह ने सभी खिलाड़ियो में सबसे अधिक अंक अर्जित किये। महिपालसिंह ने औसतन मैच में 25 अंक अर्जित किये। भारतीय टीम कई मैच मामूली अन्तर से हारने के काण अन्तिम आठ में जगह नहीं बना पाई। प्रतियोगिता मंे भारतीय खिलाड़ी द्वारा सर्वाधिक अंक अर्जित करना एक विषेश उपलब्धी है। उनकी इस उपलब्धी पर ज्योतिविद्यापीठ उण्ड़खा के विद्यालय परिवार एवं जिला बास्केटबाॅल संघ बाड़मेर ने खुषी जाहिर की है एवं महिपालसिंह के बाड़मेर पहुचने पर जिला बास्केटबाॅल संघ बाड़मेर द्वारा उनका भव्य स्वागत किया जायेगा।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top