मोदी के गुजरात में हर तीसरा बच्चा कुपोषित
अहमदाबाद।
देश में सबसे विकसित राज्य का दावा करने वाले गुजरात में हर तीसरा बच्चा कुपोषण का शिकार है। ये खुलासा कैग ने अपनी रिपोर्ट में किया है।
कैग ने इंटीग्रेटेड चाइल्ड डेवलपमेंट स्कीम (आईसीडीएस) की समीक्षा करते हुए कहा है कि गुजरात में हर तीसरा बच्चा अंडरवेट है।
योजना का लक्ष्य वर्ष में कम से कम 300 दिन बच्चों को पर्याप्त पोषण देना है। लेकिन बच्चों को महज 96 दिन ही पोषण मिल पा रहा है।
गुजरात विधानसभा में पेश रिपोर्ट के मुताबिक गुजरात में 1.87 करोड़ बच्चों को तो आईसीडीएस का फायदा ही नहीं मिल पाया है।
गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी हर बात में गुजरात के विकास के गुण गाते हैं। लेकिन कैग की इस रिपोर्ट से ऎसा नहीं लगता कि गुजरात में सब कुछ ठीक है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें