6 या 7 तारीख से महंगा होगा रेल सफर 
नई दिल्ली।
दस प्रतिशत महंगाई भत्ता देकर और पेट्रोल की कीमतों में कमी कर वाहवाही लूट रही केन्द्र सरकार ने अब फिर जनता की जेब ढीली करने की तैयारी कर ली है। इस बार निशाना बने है ट्रेन में सफर करने वाले यात्री। ट्रेनों में यात्रा करने वालों को अब दो प्रतिशत अधिक खर्च करना पड़ेगा। रेलवे 6 या 7 अक्टूबर से किराये में वृद्ध करने जा रहा है। 

शुक्रवार को जारी एक बयान में कहा गया है कि तेल मूल्य वृद्धि के कारण यात्री किराया बढ़ाया जाएगा। इसी वर्ष जनवरी में 10 वर्षो के बाद रेलवे ने यात्री किराये में वृद्धि की थी। उसके बाद यह दूसरी वृद्धि है। रेलवे सूत्रों ने कहा कि सभी मेल एवं एक्सप्रेस ट्रेनों की सभी श्रेणियों के मौजूदा किराये में दो प्रतिशत की वृद्धि की जाएगी।

बयान के मुताबिक, सामान्य श्रेणी के दूसरे दर्जे (उपनगरीय) या दूसरे दर्जे के मासिक सीजन टिकट में कोई वृद्धि नहीं की जा रही है। दूसरे दर्जे की सामान्य श्रेणी (गैर उपनगरीय) के किराये में कुछ चुनी हुई दूरी के लिए अधिकतम 5 रूपए की वृद्धि की जाएगी, जबकि अन्य दूरी में मौजूदा किराये में कोई परिवर्तन नहीं किया जाएगा। 

रेलवे ने माल भाड़े में भी वृद्धि का फैसला लिया है। बयान के मुताबिक, रेलवे ने ईधन समायोजन अवयव (एफएसी) के साथ किराया और माल भाड़ा को जोड़कर समीक्षा करने का फैसला लिया है। बढ़ा हुआ माल भाड़ा 9 या 10 अक्टूबर से लागू

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top