आसाराम से"सच"उगलवाने में जुटी एसआईटी 
अहमदाबाद/गांधीनगर।
 राजस्थान के जोधपुर में नाबालिग लड़की के यौन शोषण के आरोपों से घिरे आसाराम गुजरात के सूरत में दो बहनों से रेप के नए मामले में मंगलवार सुबह गांधीनगर कोर्ट में पेश किए जाएंगे। इससे पहले ही कोर्ट में चुस्त सुरक्षा व्यवस्था की गई तथा सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। आसाराम को सोमवार शाम करीब छह बजे गुजरात पुलिस का दल जोधपुर से लाया था। उन्हें सीधे सरखेज-गांधीनगर हाइवे स्थित एटीएस मुख्यालय ले जाया गया जहां उनसे देर शाम तक पूछताछ की गई।

सूत्रों के अनुसार पुलिस का विशेष जांच दल आसाराम को मुम्बई की नियमित विमान सेवा से मुम्बई और फिर वहां से अहमदाबाद लेकर पहुंचा। पहले कयास लगाए जा रहे थे कि उन्हें हवाईअड्डे से सीधे गांधीनगर कोर्ट ले जाया जाएगा, लेकिन आसाराम को लेकर एयरपोर्ट से निकले पुलिस वाहनों का काफिला सीधे सरखेज-गांधीनगर हाइवे स्थित आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) मुख्यालय पहुंचा।

सूरत में दो बहनों ने आसाराम एवं उसके बेटे नारायण सांई के खिलाफ यौन शोषण के मामले दर्ज कराए थे और उनमें से एक घटना अहमदाबाद की होने के कारण न्यायालय की अनुमति लेकर पूछताछ के लिए आसाराम को गांधीनगर लाई है। जबकि नारायण साई के मामले में सूरत पुलिस जांच कर रही है।

न्यायालय ने गुजरात पुलिस को गत ग्यारह अक्टूबर को ही ले जाने की अनुमति दे दी थी लेकिन सुरक्षा कारणों से इसमें देरी हुई और अहमदाबाद से पुलिस आयुक्त मनोज इनामा के अतिरिक्त जाब्ते के साथ जोधपुर आने के बाद आसाराम को ले जाया जा सका। आसाराम को 25 अक्टूबर को वापस यहां अदालत मेंं पेश करना होगा। 

यूपी के शाहजहांपुर में रहने वाली नाबालिग छात्रा से यौन दुराचार के मामले में जोधपुर पुलिस ने गत 31 अगस्त को इंदौर से आसाराम को गिरफ्तार किया था। दो सितम्बर को उन्हें जोधपुर सेन्ट्रल जेल भेज दिया गया था।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top