रिफाइनरी मुख्यालय के लिए नीलामी दर पर ही जमीन
जयपुर। 
रिफाइनरी मुख्यालय के लिए नीलामी दर पर ही जमीनलीलाला में रिफाइनरी लगाने वाली कंपनी एचपीसीएल राजस्थान रिफाइनरी लिमिटेड को मुख्यालय के लिए जेडीए आरक्षित दर पर जमीन नहीं देगा। कंपनी के सहकार सर्किल, बीपीसीएल पेट्रोल पम्प के पीछे स्थित 1507 वर्ग मीटर जमीन आरक्षित दर पर देने के प्रस्ताव नकार दिया है और नीलामी दर 1 लाख 54 हजार रूपए प्रति वर्गमीटर पर ही जमीन उपलब्ध होने की स्थिति जताई है। 
जेडीए ने हाल ही नगरीय विकास विभाग को पत्र भेज इससे अवगत करा दिया है। सरकार स्तर पर अंतिम निर्णय होगा, जिसके बाद ही आवंटन पत्र जारी होगा। गौरतलब है कि जेडीए ने पिछले वष्ाü इसी से सटी जमीन की नीलामी की थी, जिसे 1.57 लाख रूपए प्रति वर्ग मीटर की दर से 235 करोड़ रूपए में बिकी। जेडीए ने इसी दर को आधार माना है। 

एलपीसी बैठक में हुआ निर्णय
कंपनी ने मुख्यालय के लिए लालकोठी क्षेत्र में जमीन उपलब्धता की मंशा जताते हुए मुख्य सचिव को इस संबंध में पत्र भेजा था। मुख्य सचिव कार्यालय ने इसी पत्र को जेडीए को भेज दिया। इस प्रस्ताव को पिछले दिनों भूमि एवं सम्पत्ति निस्तारण समिति की बैठक में रखा गया, जिस पर सहमति नहीं बनी और नीलामी दर पर ही भूमि आवंटन करने पर निर्णय हुआ।

अंतिम निर्णय सरकार का
कंपनी ने जो जमीन मांगी है, उससे सटी जमीन 1.54 लाख रूपए प्रति वर्ग मीटर में नीलाम हुई है, इसलिए आरक्षित दर पर दिया जाना संभव ही नहीं है। अंतिम निर्णय सरकार स्तर पर होगा रामावतार गुर्जर, उपायुक्त, जेडीए

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top