ईशांत पर चयनकर्ताओं की मेहरबानी बरकरार
मोहाली।
तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी चार वनडे मैचों के लिए चयनकर्ताओं ने टीम में बरकरार रखा है। हालांकि टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। 7 मैचों की सीरीज में भारतीय टीम को दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। जबकि एक में उसे जीत मिली।
गौरतलब है कि तीसरे वनडे में 1 विकेट पर 63 रन लुटाने वाले ईशांत का एक ओवर 30 रन खर्च करना टीम इंडिया को भारी पड़ गया था। जिसकी वजह से मैच ऑस्ट्रेलिया के लिए आसान बन गया। बाकी के दो वनडे मुकाबलों में भी ईशांत का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। उन्होंने 7.77 के औसत से रन लुटाए है। भारतीय टीम के लिए डेथ ओवरों में गेंदबाजी एक समस्या बनी हुई है और तीसरे वनडे के बाद भारतीय कप्तान धोनी ने भी इसे चिंता का विषय करार दिया।
भुवेश्वर कुमार को छोड़ दें तो तीनों मैचों में ईशांत और विनय कुमार अपना रन औसत 6 से नीचे नहीं रख पाया है। दोनों गेंदबाजों का प्रदर्शन अप्रभावी रहा है।
बल्लेबाजी में खिलाडियों का प्रदर्शन अपेक्षानुरूप रहा है। ऎसे में चयनकर्ताओं ने उन्हीं खिलाडियों को बाकी मैचों के लिए टीम में बनाए रखा है।
टीम इस प्रकार है.....
महेन्द्र सिंह धोनी (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली, युवराज सिंह, सुरेश रैना, रविंदर जडेजा, आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, ईशांत शर्मा, विनय कुमार, अमित मिश्रा, अंबाती रायुडू, मोहम्मद शमी, जयदेव उनादकट
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें