बाड़मेर सिगोडिया गांव की घटना, बॉल को टांकली से निकालते वक्त पानी में डूबे 
बाड़मेर 
(बाटाडू) जिले के बाटाडू क्षेत्र के सिगोडिया गांव में रविवार को घर के बाहर क्रिकेट खेल रहे दो सगे भाइयों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद पूरे गांव में शोक की लहर छा गई। 

जानकारी के अनुसार सिगोडिया निवासी भूराराम के पुत्र सतीश (13)व पंकज (10) घर के बाहर क्रिकेट खेल रहे थे। इस दौरान बॉल पास में पानी की टांकली में गिर गई। मासूम बच्चे पानी पर तैर रही बॉल को निकालने के लिए एक के बाद एक करके टांकली में गिर गए। 

जिससे दोनों की मौत हो गई। जब परिवार के लोगों को दोनों बच्चों के टांकली में गिरने की खबर मिली तो मानो उनके पैर तले जमीन खिसक गई। जिसके बाद दोनों को बाटाडू सीएचसी लाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। भूराराम के दो ही पुत्र थे, इसके अलावा बहन भी नहीं है। ऐसे में दो बेटों की मौत के बाद भूराराम पर दुखों का पहाड़ टूट गया है।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top