मास्टर ब्लास्टर ने क्रिकेट को कहा अलविदा
मुंबई। क्रिकेट का भगवान माने जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने गुरूवार को संन्यास का ऎलान कर दिया। सचिन ने कहा है कि वे अपना 200 वां टेस्ट मैच खेलने के बाद क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे। बीसीसीआई ने एक बयान जारी कर यह जानकारी दी।

यह कहा बीसीसीआई ने -
मास्टर ब्लास्टर ने क्रिकेट को कहा अलविदासचिन ने बीसीसीआई अध्यक्ष से संपर्क कर उनकी ओर से यह बयान जारी करने को कहा है। सचिन की ओर से कहा गया है - मेरा एक ही सपना रहा भारत के लिए क्रिकेट खेलना। पिछले 24 सालों में मैंने रोज इस सपने को जीया। क्रिकेट के बिना जीवन की कल्पना करना मेरे लिए बेहद मुश्किल है। देश का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए सम्मान की बात है। मैं अपना 200 वां टेस्ट देश की धरती पर ही खेलने की आशा करता हूं।


फैन्स व शुभचिंतकों को दिया धन्यवाद -
मैं सभी चीजों के लिए बीसीसीआई को धन्यवाद देता हूं। मैं अपने परिवार को धैर्य रखने व मुझे समझने के लिए धन्यवाद देता हूं। मैं अपने फैन्स व शुभचिंतकों को भी धन्यवाद देता हूं। जिन्होंने मेरे लिए प्रार्थनाएं कीं व दुआएं मांगीं जिससे मुझे बेहतरीन प्रदर्शन करने की शक्ति मिली। 


सचिन एक नजर
पूरा नाम : सचिन रमेश तेंदुलकर
जन्म : 24 अप्रेल, 1973, बॉम्बे (अब मुम्बई), महाराष्ट्र
वर्तमान उम्र : 40 वर्ष 169 दिन 
मुख्य टीमें : इंडिया, एशिया इलेवन, मुम्बई, मुम्बई इंडियंस, यॉर्कशयर
चर्चित नाम : तेंदल्या, लिटिल मास्टर
खेलने का क्रम : टॉप ऑर्डर
बैटिंग स्टाइल : राइट हैंड बैट्समैन
बॉलिंग स्टाइल : राइट आर्म ऑफब्रेक, लेगब्रेक गुगली
लम्बाई : 5 फीट 5 इंच
शिक्षा : शारदाश्रम विद्या मंदिर स्कूल, मुम्बई


शतकों का महाशतक 

सचिन ने दोनों तरह की क्रिकेट टेस्ट और वनडे में शतकों का महाशतक बनाने का अद्भुत कारनामा किया है। सचिन ने अपना पिछला टेस्ट मार्च 2013 में दिल्ली में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। उनका आखिरी वनडे गत वर्ष 18 मार्च को ढाका में पाकिस्तान के खिलाफ था। अपने कॅरियर में सचिन ने मात्र एक टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला।


24 साल दिए क्रिकेट को 

सचिन ने वर्ष 1989 में 15 नवम्बर को कराची में पाकिस्तान के खिलाफ महज 16 वर्ष की उम्र में अपना अंतरराष्ट्रीय कॅरियर शुरू किया था। तब से लेकर आज तक के 24 साल के सफर में सचिन ने क्रिकेट की दुनिया में कई मील के पत्थर स्थापित किए। पिछले दिनों चैम्पियंस लीग के दौरान उन्होंने 50 हजार रन पूरे किए थे। 


एक साल पहले वनडे से संन्यास 

क्रिकेट में भगवान का दर्जा पाने वाले सचिन तेंदुलकर ने गत वर्ष दिसम्बर में पाकिस्तान के खिलाफ वनडे शृंखला के लिए भारतीय टीम की घोषणा से ठीक पहले एकदिवसीय मैचों से संन्यास लिया था। सचिन ने इसी साल मुम्बई इंडियंस के आईपीएल-6 का खिताब जीतने के बाद आईपीएल को और हाल में चैम्पियंस लीग जीतने के बाद फटाफट क्रिकेट (20-20) को अलविदा कहा था। 


टेस्ट में 51, वनडे में 49 शतक

सचिन ने अब तक 198 टेस्ट मैचों में 53.86 की औसत से 15 हजार 837 रन बनाए। इनमें विश्व रिकॉर्ड 51 शतक और 67 अर्धशतक शामिल हैं। उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 248 रन रहा। सचिन ने 463 वनडे मैचों में 44.83 की औसत से 18 हजार 426 रन बनाए। इनमें विश्व रिकॉर्ड 49 शतक और 96 अर्धशतक शामिल हैं। वे वनडे में दोहरा शतक बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज भी हैं।


विजडन ने बनाया महान

क्रिकेट की बाइबिल कहे जाने वाली विजडन में वर्ष 2002 में सचिन को ऑस्ट्रेलिया के सर डॉन ब्रैडमैन के बाद दूसरा सर्वश्रेष्ठ टेस्ट बल्लेबाज और विवियन रिचड्र्स के बाद दूसरा सर्वश्रेष्ठ वनडे बल्लेआज आका गया था। 


देश का हर प्रतिष्ठित सम्मान मिला

क्रिकेट इतिहास के सबसे आकर्षक और सम्पूर्ण बल्लेबाज माने जाने वाले सचिन को देश के सर्वोच्च खेल पुरस्कार राजीव गांधी खेल रत्न से वर्ष 1997-98 में नवाजा गया। उन्हें वर्ष 1994 में अर्जुन पुरस्कार, 1999 में पkश्री, वर्ष 2008 में देश का दूसरा सर्वोच्च नागरिक सम्मान पk विभूषण मिल चुका है। सचिन के लिए ही देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न के नियमों में संशोधन कर इसमें खिलाडियों के वर्ग को भी शामिल किया गया था। हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के साथ सचिन इस सम्मान को पाने के सबसे बड़े प्रबल दावेदार हैं।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top