प्रियंका रणथम्भौर पार्क घूमने पहुंची
सवाईमाधोपुर।
कांग्रेसाध्यक्ष सोनिया गांधी की पुत्री प्रियंका गांधी एक बार फिर रणथम्भौर की सैर करने आई हैं। वे गुरूवार दोपहर करीब एक बजे स्वर्ण मंदिर मेल से सवाईमाधोपुर पहुंची।
प्रियंका सहित अन्य मेहमानों की सुरक्षा के लिए रेलवे स्टेशन पर एसपीजी जवान तैनात नजर आए। टे्रन दो नम्बर स्टेशन पर आई थी। वहां से प्रियंका व साथ आए मेहमान ओवरब्रिज से चार नम्बर प्लेटफार्म से बाहर निकले।
वहां से खुली जिप्सी में सवार होकर ये सभी रणथम्भौर रोड स्थित शेरबाग होटल गए। कुछ देर विश्राम के बाद दोपहर करीब पौने तीन बजेये सभी रणथम्भौर पार्क भ्रमण पर चलीं गई। प्रियंका व उनकी बेटी एक जिप्सी में थीं, जबकि अन्य मेहमान तीन जिप्सियों में सवार थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें