पाक जाने की फिराक में युवक गिरफ्तार
बाड़मेर
तहसील मुख्यालय गडरारोड के त्रिमोही गांव में भारत पाक सीमा पर पाक जाने की फिराक में एक युवक को सुरक्षा एजेंसियों ने गिरफ्तार किया। जानकारी के अनुसार बुधवार शाम करीबन साढ़े छह बजे त्रिमोही गांव की सरहद में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास पाक जाने की फिराक में सुरेश शर्मा को पाक जाने की फिराक में गिरफ्तार किया है। प्रारंभिक पूछताछ में उसने दिल्ली का होना बताया एवं पाक जाने की फिराक में यहां आया था। युवक की हरकतें पागलों जैसी लग रही है जिससे जानकारी जुटाने में परेशानी आ रही है गुरुवार को अन्य सुरक्षा एजेंसियां संयुक्त पूछताछ करेंगी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें